Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर गृहमंत्री के आदेश के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज

 

सुर्खियों में बने रहना 
विधायक के लिए हो गई आम बात
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) किसानों के मसीहा बनकर राजनीति में चमक-दमक बनाने वाले युवा नेता सुनील सराफ का राजनीतिक जीवन जोश-खरोश भरा सदैव रहा।लेकिन विधायक बनने के बाद इनका वह जोश-खरोश एक नया दम भरने लगा।जिसके कारण लगातार वह आम जनता की सुर्खियों में बने रहे। कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने अपने नेतागिरी के बल पर इन्होंने विधायक पद के लिए टिकट प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की और चुनाव जीतने में भी सफलता प्राप्त की।लेकिन उसके बाद सुर्खियों में सदैव छाए रहे।अभी एक मामला कुछ दिन पूर्व शांत हुआ नहीं था कि नया मामला नए वर्ष में फिर धमाके के साथ जनता के पटल पर आ गया और यह मामला ऐसा था कि पूरे देश-प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया।गृहमंत्री ने ट्वीट कर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए थे।वही शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना कोतमा के निरीक्षक ने विधायक पर एफ आई आर दर्ज कर ली।
               शिकायतकर्ता भुवनेश्वर शुक्ला की शिकायत पर अपराध धारा 336 भा. द. वि. 25/9 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                मामले के संबंध में बताया गया कि नए वर्ष की पार्टी विधायक के निवास पर चल रही थी विधायक अपना जन्मदिन भी मना रहे थे।फिल्मी गानों पर डांस हो रहा था। जैसे ही मैं हूं डॉन गाना बजा, विधायक सुनील सराफ नाचते हुए मंच पर पहुंचे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हर्ष फायरिंग कर दिया।जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।उसके पश्चात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए और कोतमा थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई।
                विधायक सुनील सराफ जिस रिवॉल्वर से फायर करते दिखाई दे रहे हैं वह लाइसेंसी है।उन्हें एक साल पहले ही रिवॉल्वर का लाइसेंस मिला है।वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। गनीमत यह है कि फायरिंग से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

गृहमंत्री बोले पिस्टल 
लहराकर डांस करना गलत
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस विधायक का इस तरह पिस्टल लहराकर डांस करना गलत है। उन्होंने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शुरुआती तौर पर वीडियो में फायरिंग होते दिखाई दे रही है। इस पर कोतमा थाने में केस दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि कोतमा निरीक्षक अजय बैगा को वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं।

जो जैसा करेगा वैसा 
भोगेगा-बिसाहूलाल सिंह
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोतमा विधायक के कृत्यों का जवाब देते हुए कहां है कि अनूपपुर जिला शांति एवं सद्भावना के साथ सभी लोगों को आगे बढ़ाने वाला जिला है।कोई भी व्यक्ति हो चाहे विधायक या मंत्री कोई भी किसी को डरा-धमका कर अपने कदम आगे नहीं बढ़ा सकता।जो भी कृत्य विधायक के द्वारा किया गया है वह हमारे एवं मध्य प्रदेश शासन के संज्ञान में है।समुचित कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट हो रही है उस पर समुचित कार्रवाई भी होगी।उन्होंने कहा कि विधायक अपने कृत्य खुद जानते हैं उसकी सजा उनको खुद मिलेगी। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भोगेगा।

रिवाल्वर आत्मरक्षा के लिये
हर्ष फायर गलत-मनोज द्विवेदी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कोतमा विधायक सुनील सराफ को नियम,कानूनों का पालन करना चाहिए।कोतमा की प्रबुद्ध गणमान्य जनता ने उन पर बड़ा भरोसा किया था। खुले आम रिवाल्वर से फायर करना कानून का उल्लंघन है, जिससे उन्हे बचना चाहिए। 31 दिसम्बर 2022 की रात्रि कोतमा में नये साल के आयोजित कार्यक्रम में सराफ द्वारा हर्ष फायर का वीडियो वायरल होने पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी को यदि ऐसे रिवॉल्वरबाज नेताओं के बूते मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का भरोसा है तो वो बड़े मुगालते में हैं। कोतमा और मध्यप्रदेश की जनता बहुत प्रबुद्ध है। ऐसा बन्दूक बाज आचरण ना वो पसंद करती है और ना ही बर्दाश्त करती है। विधायक सुनील सराफ ने यदि सचमुच असली तमंचे से हर्ष फायर किया है तो उस पर मेरी कड़ी आपत्ति है और यदि नकली बन्दूक वगैरह से यूं ही नकली फायर किया गया है तो आग्रह है कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ स्थापित नेता ,विधायक हैं कृपया चुनावी वर्ष में ऐसा नकली,बनावटी आचरण करके जनता को डराने की कोशिश ना करें।श्री द्विवेदी ने कहा कि मंच और सामने कोतमा के कुछ वरिष्ठ, गणमान्य कांग्रेसी नेता भी थे। यदि उत्साह में विधायक ने रिवाल्वर निकाल भी लिया तो उपस्थित अन्य लोगों को ऐसी डानगिरी करने से रोकना चाहिए था।

Post a Comment

0 Comments