(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) चुनाव घोषणा के एक माह के अंदर ही नगर परिषद जैतहरी के 15 भावी पार्षदों के भाग्य का फैसला आज 9.00 बजे सुबह ईवीएम के खुलते ही कुछ ही पल में आना प्रारंभ हो जाएंगे। 20 तारीख को मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस के साथ ही कुछ निर्दलीय भी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन मतदाताओं ने अपना क्या फैसला ईवीएम में कैद किया है यह किसी को पता नहीं है। लेकिन जनता समझदार है उसे क्या फैसला लेना है वह काफी सोच समझकर अपने नगर के पंचवर्षीय विकास के लिए फैसला लेती है। मतदाताओं को पता है कि प्रदेश में किसकी सरकार है और आने वाले चुनाव में किसकी सरकार बननी है वह भी उसी हिसाब से फैसला लेता है। वैसे नगर परिषद जैतहरी में अवधेश अग्रवाल राम के बाद नवरत्नी शुक्ला का नाम ही आता है जिन्होंने नगर के विकास में चार चांद लगाए हैं। यदि कहा जाए कि नवरत्नी शुक्ला का 5 वर्षीय कार्यकाल विकास से भरा रहा तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। भारतीय जनता पार्टी का वजन विकास कार्यों को लेकर जनता की नजर में बनता है और वही जनता चुनाव में अपना मतदान करती है आरोप- प्रत्यारोप अपनी जगह पर होते हैं लेकिन सच को नकारा नहीं जा सकता। नगर परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से काबिज होती स्पष्ट दिख रही है लेकिन सच्चाई का फैसला भी आज जनता के पटल पर आ जाएगा।उसके बाद दंगल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रारंभ होगा उसमें क्या गुणा भाग राजनीतिक आका लोग लगाते हैं यह किसी को पता नहीं है। कई जगह उठापटक निकाय चुनाव में जिले में देखा जा चुका है।वैसे नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों की जीत की संभावना कुछ ज्यादा नजर आ रही है फिर भी कांग्रेस भी अपने प्रदर्शन में कहीं कमजोर नजर नहीं आई। लेकिन जनता की भावना कांग्रेस की और अभी ज्यादा आकर्षित होते नजर नहीं आ रही। फिर भी आज परिणाम जनता के पटल पर आ जाएगा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
नगर परिषद जैतहरी में 66 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत को दांव पर लगाया था।आज जिन 66 पार्षदों में 15 पार्षदों का चुनाव होना है उनकी सूची इस प्रकार है-वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक उम्मीदवारों की जानकारी इस प्रकार है-वार्ड क्रमांक- 1 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेश, रोहित कुमार अग्रवाल भाजपा,ज्ञानेंद्र शर्मा आम आदमी पार्टी, कमलेश कुमार पटवा निर्दलीय,वार्ड क्रमांक- 2 रिम्पी रामलाल लहगीर (रमा) कांग्रेश, ऋषभ कुमार लहगीर भाजपा, वार्ड क्रमांक- 3 मनोज राठौर कांग्रेश, रविंद्र राठौर रवि भाजपा, पुष्पेंद्र कुमार राठौर आम आदमी पार्टी, कुंजन प्रसाद वर्मा निर्दलीय,ऋषि कुमार सोनी निर्दलीय, संजू राठौर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 4 बुटई कोल कांग्रेश, कैलाश सिंह मरावी भाजपा, धनु सिंह धुर्वे आम आदमी पार्टी ,अनिल कुमार निर्दलीय, दउआ अंगत कोल निर्दलीय, कमलेश कुमार कोल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 5 बिट्टी बाई कोल भाजपा, मुन्नीबाई कोल कांग्रेश,शुक्रवती धनु सिंह आम आदमी पार्टी, कुंती कैलाश सिंह मरावी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 6 आनंद कुमार अग्रवाल भाजपा, मनोज कुमार ताम्रकार कांग्रेश, महेंद्र कुमार सोनी निर्दलीय, नारायणदास मोटवानी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 7 निधि ताम्रकार कांग्रेश, सुनीता जैन भाजपा, वार्ड क्रमांक- 8 शकीला जलील कांग्रेश, तारा देवी नामदेव भाजपा ,पूनम ताम्रकार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 9 ज्योति राठौर कांग्रेश, नवरत्नी शुक्ला भाजपा, ललिता शर्मा निर्दलीय ,श्यामा मिश्रा निर्दलीय ,वार्ड क्रमांक- 10 कविता राठोर कांग्रेश, कुसुम सोनी भाजपा, बबीता बिरहा निर्दलीय, राम भाई राठौर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रेखा गुप्ता निर्दलीय, उषा देवी राठौर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 11 देवबती पटेल भाजपा, जानकी रजक कांग्रेश, वार्ड क्रमांक- 12 रवि शंकर तिवारी कांग्रेश,उमंग गुप्ता भाजपा, रेनू सोनी आम आदमी पार्टी, फूलचंद निषाद निर्दलीय, सुकलाल प्रजापति निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश, रमेश सिंह राठौर भाजपा,अंबिका प्रसाद गुप्ता आम आदमी पार्टी ,मनोज यादव समाजवादी पार्टी, बिहारी लाल चौधरी निर्दलीय ,मोहम्मद मंसूर निर्दलीय, मुरली राम चौधरी निर्दलीय, श्यामलाल चौधरी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 14 पूजा पनिका कांग्रेश, रमसूलिया भाजपा ,आरती कोल निर्दलीय, भूरी बाई भैंना निर्दलीय, केकती बाइ कोल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक- 15 लक्ष्मी राठौर भाजपा ,सविता राठौर कांग्रेश, कमलाबाई नापित निर्दलीय, पूजा राठौर निर्दलीय, तारावती राठौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
0 Comments