(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले की पवित्र नगरी मां नर्मदा की पावन धरती अमरकंटक में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन 14 जनवरी 2023 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होना सुनिश्चित हुआ है।परम धर्म सांसद व मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा ने यह बात कही की शंकराचार्य गुरुदेव के आगमन की ख़बर मात्र से ही सनातनी अनुयायियों का हृदय गदगद हो चुका है। स्वामी के दर्शन मात्र से ही लोगों के ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं और चरण वंदन व सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।
ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य दंडी स्वामी परम पूज्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आगमन अमरकंटक की धरती पर होना सुनिश्चित हुआ है।श्रीधर शर्मा ने जानकारी दी कि पूज्य गुरुदेव 14 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ रणवीरपूर से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर संध्या 5 बजे अमरकण्टक पहुंचेगे।जहां गुरुदेव मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर माँ नर्मदा की गोद अमरकंटक में एक दिवसीय प्रवास पर रहेगें।
ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य दंडी स्वामी परम पूज्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आगमन अमरकंटक की धरती पर होना सुनिश्चित हुआ है।श्रीधर शर्मा ने जानकारी दी कि पूज्य गुरुदेव 14 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ रणवीरपूर से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर संध्या 5 बजे अमरकण्टक पहुंचेगे।जहां गुरुदेव मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर माँ नर्मदा की गोद अमरकंटक में एक दिवसीय प्रवास पर रहेगें।
पूर्व जिला पंचायत अनूपपुर
अध्यक्ष नागेंद्रनाथ के निवास पर
अध्यक्ष नागेंद्रनाथ के निवास पर
मध्यप्रदेश कोंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अनूपपुर अध्यक्ष नागेंद्रनाथ सिंह ने यह यह बात कही कि पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य दंडी स्वामी परम पूज्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महराज के चरण कमल हमारे निज निवास में पड़ने का सौभाग्य हमे प्राप्त हुआ है।गुरुदेव के गरिमामयी स्वागत के लिए हमारा पूरा परिवार गौरवांवित है।यह हमारा सौभाग्य है कि गुरुदेव की एक दिवसीय सेवा का हमे अवसर प्राप्त हुआ है।नागेन्द्रनाथ सिंह ने यह जानकारी दी कि 15 जनवरी 2023 को अमरकंटक से दोपहर 2 बजे पूज्य गुरुदेव शहडोल के लिए रवाना होगे जहां शाम को गुरुदेव का आगमन हमारे निवास में होगा जहां गुरुदेव के चरण पादुका पूजन और रात्रि विश्राम शहडोल में हमारे निज निवास न्यू बस स्टैंड में होगा।नागेंद्र नाथ सिंह ने यह बात कही कि 15 जनवरी को पूज्य गुरुदेव के दर्शन लाभ व सत्संग के लिए सभी भक्त जनों का सिंह परिवार के निज निवास शहडोल में स्वागत वंदन है।आप सभी भक्त गुरुदेव के दर्शन लाभ चरण पादुका पूजन में सम्मिलित हो कृतार्थ करेंगे।
पूज्य गुरुदेव के आगमन व प्रवास के सम्बंध में शहडोल लोक सभा के परमधर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने बताया कि महाराज श्री का आगमन 14 जनवरी को अमरकंटक की धरती पर हो रहा है।जहां महाराज श्री माँ नर्मदा जी के पवित्र दर्शन कर पूजन अर्चन करते हुए अमरकंटक में ज्ञान वर्षा से लोगों को लाभान्वित होने का सुअवसर प्रदान करेंगे।शंकराचार्य के रुप में स्वामी का प्रथम नगर आगमन अमरकण्टक व शहडोल में होने से भक्तों के मन प्रफुल्लित है और लोगो को बेसब्री से स्वामी जी के दर्शन का इंतजार है।
पूज्य गुरुदेव के आगमन व प्रवास के सम्बंध में शहडोल लोक सभा के परमधर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने बताया कि महाराज श्री का आगमन 14 जनवरी को अमरकंटक की धरती पर हो रहा है।जहां महाराज श्री माँ नर्मदा जी के पवित्र दर्शन कर पूजन अर्चन करते हुए अमरकंटक में ज्ञान वर्षा से लोगों को लाभान्वित होने का सुअवसर प्रदान करेंगे।शंकराचार्य के रुप में स्वामी का प्रथम नगर आगमन अमरकण्टक व शहडोल में होने से भक्तों के मन प्रफुल्लित है और लोगो को बेसब्री से स्वामी जी के दर्शन का इंतजार है।

0 Comments