(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) द्वारा 13 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है।जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया की अगर सरकार उनकी 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण ना करते हुये हमें अनसुना कर रही है।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में स्वास्थ्य व्यवस्था पैथालॉजी जांच सेंपल कलेक्शन प्रभावित हो चुका है।जिलाध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्रीय मांगो में पदनाम परिवर्तन,वेतनमान का पुनः निर्धारण,नियत समय पदोन्नति,संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण,प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट कर ग्रेड पे 2800 एवं लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 किए जाने,नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते दिये जाने, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है।
0 Comments