Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

छात्रावास की छात्राओं को बाहर कर अधीक्षिका ने गेट में जड़ा ताला,सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका से छीना प्रभार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर परिसर के अंदर संचालित शासकीय आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर में 25 दिसम्बर रविवार की सुबह छात्रावास अधीक्षिका द्वारा 16 छात्राओं को बाहर निकालते हुये छात्रावास के गेट में ताला लगाकर उन्हे बाहर कर दिया गया,जिसकी शिकायत छात्राओं ने सहायक आयुक्त जनजाति विभाग अनूपपुर से की।जहां मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास से छात्राओ को बाहर निकालने सहित अन्य आरोपो के बाद छात्रावास अधीक्षिका हेमवती पोर्ते माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेलिया को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल पृथक करते हुये उनके मूल संस्था में शैक्षणिक कार्य किये जाने वापस करते हुये छात्रावास के संचालन को देखते हुये प्राथमिक शिक्षक व अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 3 की अधीक्षिका भारती वंशकार को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया है।

कन्या छात्रावास 
का यह है मामला


शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर परिसर के अंदर संचालित 50 सीटर आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर की छात्राओं द्वारा सहायक आयुक्त विजय डेहरिया को फोन से सूचना देते हुये बताया गया कि अधीक्षिका हेमवती पोर्ते शीतकालीन अवकाश होने पर सभी को अपने-अपने घर जाने के लिये बोल रही है।जहां छात्राओं की शिकायत पर सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने सूचना मिलते ही मौके पर छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां छात्राओं ने बताया कि 26 दिसम्बर सोमवार को उनका सीसीई होना है,जिस कारण वें घर नहीं जाना चाहती और छात्रावास में रहकर पढ़ाई कराना चाहती है।जिस पर सहायक आयुक्त द्वारा तत्काल ही छात्रावास अधीक्षिका को फोन किया गया,लेकिन अधीक्षिका द्वारा फोन नही ऊठाने पर सहायक आयुक्त ने छात्राओं को छात्रावास में रुककर पढ़ाई करने तथा सोमवार को अपना सीसीई की परीक्षा देने का आश्वासन देकर चले गये।

छात्राओं को बाहर कर 
गेट में जड़ दिया ताला


पूरे मामले में सहायक आयुक्त द्वारा छात्राओं को दिये गये आश्वासन दिये गये एक घंटे बाद ही छात्रावास अधीक्षिका हेमवती पोर्ते ने छात्रावास पहुंचकर अचानक ही छात्राओं को छात्रावास से बाहर निकालकर गेट लगा दी। जिसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे 16 छात्रायें छात्रावास के बाहर बैठकर सहायक आयुक्त विजय डेहरिया को फोन लगाकर छात्रावास से निकाल देने की सूचना दी गई। जिसके बाद दोबारा सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका को फोन लगाकर मौके पर बुलाते हुये स्वयं छात्रावास पहुंचे।जहां छात्रावास के बाहर छात्रायें अपना बैग लिये वह बैठी थी तथा छात्रावास के मुख्य गेट में ताला लटका हुआ था।

निरीक्षण में मिला 
अव्यवस्थाओं का अंबार


छात्रावास में छात्राओं की सूचना पर पहुंचे सहायक आयुक्त विजय डेहरिया से छात्राओं ने छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं की सूची सौंपी। जहां छात्राओं द्वारा दी गई अव्यवस्थाओं का निराकरण किया गया। जिसमें कम्प्यूटर व्यवस्था खराब होने, बॉथरूम व्यवस्था खराब होने, खाना अच्छे से नही मिलने, टीवी खराब होने, बॉथरूम में पानी नही आने, सब्जी लेने अधीक्षिका के घर जाने, नाश्ता में मात्र चना, पोहा देने, छात्रावास में कार्यरत तीन कर्मचारियों में एक ही कर्मचारी के आने,खिड़कियों में पर्दा तथा जाली नही होने,सेंटेक्स के टूटा होने तथा पाइप लाईन खराब होने सहित अन्य शिकायत दर्ज कराई थी।जिसका निरीक्षण करते हुये सहायक आयुक्त ने तत्काल पंचनामा तैयार किया।

अधीक्षिका से 
तत्काल छीना प्रभार


सहायक आयुक्त ने 25 दिसम्बर को छात्रावास में छात्राओ को जबरन घर जाने के लिये कहने तथा छात्राओं को छात्रावास से बाहर निकालकर गेट में ताला लगा देने की शिकायत तथा छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं तथा उनकी सुरक्षा को देखते हुये सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने तत्काल ही 25 दिसम्बर रविवार को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर की अधीक्षिका व अतिरिक्त प्रभार से पृथक करते हुये उनके मूल पदस्थ संस्था में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु वापस करते हुये छात्रावास संचालक के लिये प्राथमिक शिक्षक व अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अनूपपुर क्रमांक 3 को आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास अनूपपुर भारती वंशकार को प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments