(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह के स्थानांतरण के बाद एवं उनके भार मुक्त होने के बाद 6 दिसंबर 2022 से अनूपपुर नगर पालिका की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अनूपपुर में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह को 6 दिसंबर 2022 को भार मुक्त कर दिया गया।उसके पश्चात अनूपपुर नगरपालिका के लिए स्थानांतरित मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा अभी तक अपना प्रभार ग्रहण नहीं की एवं कलेक्टर अनूपपुर द्वारा भी अभी तक प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी की नियुक्ति भी नहीं की गई। जिससे पूरी नगरपालिका की व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है।बिना अधिकारी के नगर पालिका की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रहण सा लग गया है।पूर्व में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी की नियुक्ति कलेक्टर द्वारा कर दी जाती थी जिससे व्यवस्था चलती थी।लेकिन लगभग 15 दिन होने को है बिना नगरपालिका अधिकारी के नगरपालिका का कार्यालय संचालित हो रहा है। पूर्व में किसी अन्य नगरपालिका से प्रभारी सीएमओ की नियुक्ति कर दी जाती थी या किसी वरिष्ठ को प्रभारी नगर पालिका अधिकारी का प्रभार दे दिया जाता था जिससे नगर पालिका की व्यवस्थाएं शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को निरंतर मिलता रहता था। लेकिन इस समय पूरे नगर पालिका में अव्यवस्था का माहौल है।
कलेक्टर अनूपपुर से अपेक्षा है कि नगरपालिका अनूपपुर में जब तक स्थानांतरित नगर पालिका अधिकारी नहीं आ जाती है किसी वरिष्ठ को जिन्हें पूर्व में भी प्रभार दिया जाता था उन्हें प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार देते हुए नगर पालिका की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा मे कोई ठोस कदम उठाएं।जिससे नगरपालिका का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।
कलेक्टर अनूपपुर से अपेक्षा है कि नगरपालिका अनूपपुर में जब तक स्थानांतरित नगर पालिका अधिकारी नहीं आ जाती है किसी वरिष्ठ को जिन्हें पूर्व में भी प्रभार दिया जाता था उन्हें प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार देते हुए नगर पालिका की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा मे कोई ठोस कदम उठाएं।जिससे नगरपालिका का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।
0 Comments