Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली और थाली बजाते हुए किया विरोध प्रदर्शन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर लंबित 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर है।जहां हड़ताल के 5वें दिन 20 दिसम्बर को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा इंदिरा तिराहे तक रैली निकालकर ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया।जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी की अगुवाई में धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ताली और थाली बजाते हुए प्रदर्शन किया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन ने भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुये अपने 7 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने में बैठे है।
                   जानकारी के अनुसार 22 मार्च 2020 को भी कोरो ना योद्धाओं के प्रति सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर भारतवासियों ने ताली और थाली बजवाई थी और लगभग 21 माह बाद कोरोना योद्धा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल के 5वें दिन रैली निकाल ताली और थाली बजाते हुये गहरी निद्रा में सो रहे शासन को जगाते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

0 Comments