(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) लायंस क्लब अनूपपुर टाउन 3233 सी अपने उद्देश्यों के अनुरूप जनहित,मानव हित के कार्यों के प्रति सदैव समर्पित रहती हैं।उसी तारतम्य में 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 6 दिवसीय विशाल एक्यूप्रेशर,सुजोक, वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का आयोजन स्मार्ट सिटी क्लब हाउस, स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट सिटी अनूपपुर में
आयोजित कर रही है।जिसमें एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा इलाज किया जा रहा है।आयोजित शिविर में 2 शिफ्ट में इलाज किया जा रहा है।जिसमें प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक इलाज किया जाता है।जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क सिर्फ 100 रुपए एक बार देने होते हैं।बताया गया कि शिविर में जिन रोगों का उपचार किया जाता है उसमें प्रमुख हैं- पुराना सरदर्द, साईटिका,आंख,कान, नाक,गले का रोग,लंबाई बढाना,घुटनो का दर्द,मोटापा,ब्लड प्रेशर,शुगर,गैस, कब्ज, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द,जोड़ो का दर्द,लकवा, मस्सा, बवाशीर,मानसिक तनाव,डिप्रेशन,हाथ पैरो में झुनझुनी होना आदि अनेक रोगो का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्युप्रेशर, सुजोक एवं वाईब्रेशन थेरेपी से किया जायेगा।
25 दिसंबर 2022 को एक्यूप्रेशर कैंप के शुभारंभ में लायंस क्लब बिलासपुर कोऑर्डिनेटर लायन सुधा साव, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्र बियानी,सचिव दीपक सोनी,कोषाध्यक्ष लायन कौशलेंद्र सिंह,लायन पी.एस. राउतराय,लायन अशोक शर्मा,लायन अन्नपूर्णा शर्मा,लायन राकेश गौतम,लायन अमरदीप सिंह,लायन एम.के.दीक्षित, लायन एच.एन.श्रीवास्तव,विवेक कुमार बियानी,जयकिशन बियानी,राघव बियानी,एस.एन.राव,राजकुमारी कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने बताया कि इस शिविर में कोई भी वर्ग समाज का व्यक्ति लाभ ले सकता है।प्रत्येक मरीज का 15 से 20 मिनट तक उपचार किया जायेगा।
शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी हेतु अध्यक्ष-लायन राजेन्द्र कुमार बियानी,सचिव-लायन दीपक सोनी,कोषाध्यक्ष-लायन कौशलेन्द्र सिंह,जोन चेयर पर्सन-लायन निरूपमा पटेल से संपर्क किया जा सकता है।
शिविर में जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ थैरेपिस्ट वी.आर. चौधरी (एमडी,डीएटी,इन एसीसीयू)थैरेपिस्ट खुशाल सिंह राजपुरोहित (एमडी,डीएटी,इन एसीसीयू) द्वारा इलाज किया जा रहा है।शिविर के लिए हेल्पलाईन नं.7976684915, 8003689177 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आयोजित कर रही है।जिसमें एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा इलाज किया जा रहा है।आयोजित शिविर में 2 शिफ्ट में इलाज किया जा रहा है।जिसमें प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक इलाज किया जाता है।जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क सिर्फ 100 रुपए एक बार देने होते हैं।बताया गया कि शिविर में जिन रोगों का उपचार किया जाता है उसमें प्रमुख हैं- पुराना सरदर्द, साईटिका,आंख,कान, नाक,गले का रोग,लंबाई बढाना,घुटनो का दर्द,मोटापा,ब्लड प्रेशर,शुगर,गैस, कब्ज, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द,जोड़ो का दर्द,लकवा, मस्सा, बवाशीर,मानसिक तनाव,डिप्रेशन,हाथ पैरो में झुनझुनी होना आदि अनेक रोगो का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्युप्रेशर, सुजोक एवं वाईब्रेशन थेरेपी से किया जायेगा।
25 दिसंबर 2022 को एक्यूप्रेशर कैंप के शुभारंभ में लायंस क्लब बिलासपुर कोऑर्डिनेटर लायन सुधा साव, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्र बियानी,सचिव दीपक सोनी,कोषाध्यक्ष लायन कौशलेंद्र सिंह,लायन पी.एस. राउतराय,लायन अशोक शर्मा,लायन अन्नपूर्णा शर्मा,लायन राकेश गौतम,लायन अमरदीप सिंह,लायन एम.के.दीक्षित, लायन एच.एन.श्रीवास्तव,विवेक कुमार बियानी,जयकिशन बियानी,राघव बियानी,एस.एन.राव,राजकुमारी कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने बताया कि इस शिविर में कोई भी वर्ग समाज का व्यक्ति लाभ ले सकता है।प्रत्येक मरीज का 15 से 20 मिनट तक उपचार किया जायेगा।
शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी हेतु अध्यक्ष-लायन राजेन्द्र कुमार बियानी,सचिव-लायन दीपक सोनी,कोषाध्यक्ष-लायन कौशलेन्द्र सिंह,जोन चेयर पर्सन-लायन निरूपमा पटेल से संपर्क किया जा सकता है।
शिविर में जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ थैरेपिस्ट वी.आर. चौधरी (एमडी,डीएटी,इन एसीसीयू)थैरेपिस्ट खुशाल सिंह राजपुरोहित (एमडी,डीएटी,इन एसीसीयू) द्वारा इलाज किया जा रहा है।शिविर के लिए हेल्पलाईन नं.7976684915, 8003689177 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments