Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शिक्षक संघ संभाग इकाई शहडोल के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में  एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश चंद शर्मा जी से मिलकर सर्किट हाउस अनूपपुर में ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपते समय डी.के. यादव प्रांताध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संघ महामंत्री हेमंत श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
           ज्ञापन सौंपने वालों में संभागीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ.नरेन्द्र पटेल,जिला कोषाध्यक्ष एवं संजय कुमार निगम शामिल थे।ज्ञापन में मुख्य रूप से-नवीन शिक्षक संवर्ग को पुराने शिक्षक संवर्ग की तरह नवीन पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजपत्र क्रमांक 626 दिनांक 20/12/2022 की तरह ही अनुसूचित जनजाति विभाग में भी राजपत्र प्रकाशित किया जाए।जिससे एक ही पद पर 30 से 35 वर्ष की सेवा अवधि व्यतीत कर चुके शिक्षकों को योग्यता एवं वेतन के अनुसार पदनाम प्राप्त हो सके।राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग की तरह अनुसूचित जनजाति विभाग में भी पारी बाहर पदोन्नति दिया जाए।जिला मुख्यालय पर एक शिक्षक सदन की व्यवस्था किए जाने एवं अन्य शिक्षकीय  समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।
            तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में आयोजित कलेक्टर सभागृह की बैठक में सम्मिलित होकर अपनी उक्त मांगों को भी प्रमुखता से रखते हुए त्वरित निराकरण की मांग की गई। कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त  रमेश चंद शर्मा जी ने उक्त मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments