(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने भारत जोड़ो पदयात्रा की तर्ज पर अपने विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली थी।इस यात्रा में उन्हें गांधी चौपाल के समय तमाम तरह की समस्याओं से वाकिफ होना पड़ रहा था। उसी में एक मामला उनके विधानसभा क्षेत्र का ऐसा आया जहां पर जनजातीय समुदाय के लोगों की बस्ती है वहां पर बिना बिजली ,बिना तार बिजली का बिल दिया जा रहा है।जिसको देखकर लोग काफी परेशान थे।उन्होंने यह बात अपने विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को बताई और उन्हें बिजली बिल एकत्रित कर दिए। जब विधायक ने कहा था कि विधानसभा में इस बात को उठाएंगे और उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनोखी वेशभूषा के साथ जिसमें उन्होंने बिजली बिल की माला पहन कर सदन में पहुंचे और जोरदार हल्ला बोल कर अपनी बात को पूरे वजन के साथ रखा।उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमना नंबर एक जहा पर बिना बिजली के बिजली बिल देकर जबरदस्ती वसूली के लिए आदमी आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर सदन में हल्लाबोल कर सरकार से जवाब मांगा।इसको लेकर उनकी जोरदार नोकझोंक ऊर्जा मंत्री के साथ हुई। पुष्पराजगढ़ विधायक को विधानसभा अध्यक्ष का संरक्षण मिला और विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को निर्देश दिए कि पुष्पराजगढ़ विधायक द्वारा दिए गए सभी बिजली बिलों की जांच की जाए और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
0 Comments