Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सुशासन सप्ताह के तहत जनपद के विभिन्न गांव में आयोजित किए गए जन समस्या निवारण शिविर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा स्थापित सुशासन के उच्च मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए सुशासन सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
               इसी तारतम्य में जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर थीम पर विभिन्न ग्रामों में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किए गए। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कटकोना मझौली में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर शिविर में जनप्रतिनिधि गणों ने सहभागिता करते हुए सुशासन के उच्च मापदंडों को स्थापित करने तथा ग्राम को आदर्श बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की भी इस अवसर पर जानकारी प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments