Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले में होगा 20 आँगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कलेक्टर सुश्री मीना ने दी 01 करोड़ 90 लाख की प्रशा. स्वीकृति

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए संचालित एकीकृत बाल विकास सेवाओं के माध्यम से अनुपूरक पोषण, टीकाकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कार, उनकी बेहतर देखभाल के साथ ही 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को अनौपचारिक विद्यालयपूर्व शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना की गई है। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुविधा विस्तार तथा जन सहयोग से सुपोषण आदि की सुव्यवस्था के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिले में नौनिहालों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सुविधा विस्तार तथा बेहतर संचालन-संधारण हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी परिषद की जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मनरेगा एवं महिला बाल विकास मद से संयुक्त अभिसरण से जिले के चारों विकासखण्डों के अंतर्गत 20 आँगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य बाउण्ड्रीवाल सहित प्रति निर्माण लागत 9.50 की तकनीकी स्वीकृति के आधार पर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

एक आंगनबाड़ी निर्माण से 
होगा 534 मानव दिवस का सृजन


जहां एक ओर जिले को 20 नवीन आंगनबाड़ी बनने से नौनिहालों की सुविधाएओ में वृद्धि होंगी। वहीं दूसरी ओर इसके निर्माण से प्रति आंगनबाड़ी के निर्माण में 534 मानव दिवस का सृजन होगा। आंगनबाड़ी निर्माण में मनरेगा से प्रति आंगनबाड़ी निर्माण अकुशल श्रम पर 1.09 लाख सामग्री पर व्यय 3.91 व महिला बाल विकास मद अभिसरण से 4.50 खर्च किये जायेंगे। इस तहत जिले मे बनाये जाने वाली 20 आंगनबाड़ी केंद्र सह बांड्रीवाल के निर्माण में 9.50 लाख के मान से एक करोड़ नब्बे लाख रुपये व्यय किए जायेंगे। 20 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण मे 10 हजार 6 सौ 80 मानव दिवस का सृजन होगा

इन स्थानों पर होगा नवीन 
आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण


जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत पिपरहा, बसंतपुर, लेढ़रा, दमेहड़ी, चरकूमर, गिरारीखुर्द, भमरहा, फरहदा, अतरिया, खाल्हेदूधी, पड़रिया, जैतहरी जनपद अंतर्गत धनगवां पष्चिमी, खांड़ा, पिपरिया, छुलहा, बीड, अनूपपुर जनपद क्षेत्रांतर्गत फुलकोना, खोड़री क्रमांक 01, कोतमा जनपद क्षेत्रांतर्गत कोठी, सिलपुर में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य बाउण्ड्रीवाल सहित होगा।

Post a Comment

0 Comments