Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सड़क दुर्घटना में हुए भाई-बहन की मृत्यु का आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) दिनांक 14 व 15 नवंबर की मध्य रात्रि लगभग 12.28 बजे अनूपपुर तहसील कार्यालय के पास निशा इंटरप्राईजेज के सामने जैतहरी अनूपपुर मुख्य मार्ग पर टेलर वाहन से हुए दुर्घटना में भाई-बहन (धनसिंह पिता हीरालाल सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी अंजनी थाना जैतहरी एवं व महिला भागवती सिंह पति स्वं.गोवर्धन सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सोनमौहरी थाना जैतहरी) की मौके पर मृत्यु हो गयी थी।उक्त घटना अत्यंत संवेदनशील व गंभीर प्रकृति की थी जिसके कारण नगर के आमजन में घटना को लेकर क्षोभ व्याप्त था।घटना को गंभीरता से लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।गठित विशेष टीम के द्वारा विवेचना के दौरान सायबर सेल के द्वारा वैज्ञानिक पद्धिति एवं सीसीटीव्ही फुटेज के द्वारा ऐसे तथ्य सामने आए जिससे ज्ञात हुआ कि टेलर वाहन क्र. सीजी 04 एनयू 2923 के चालक मनोज साकेत पिता जोहन साकेत निवासी बरहा टोला खमरिया थाना चचाई के घटना कारित किया गया है।आरोपी घटना दिनांक से फरार था,जिसे विशेष टीम के द्वारा दिनांक 23/11/2022 को उसके घर बरहा टोला खमरिया थाना चचाई से गिरफ्तार किया गया।
                   उक्त घटना में थाना कोतवाली में अपराध क्र. 700/22 धारा 304-ए का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।जिस वाहन से दुर्घटना घटित हुई थी, पुलिस के द्वारा उसे जप्त किया गया है एवं वाहन के दस्तावेजों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
          सम्पूर्ण कार्यवाही में अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अमर वर्मा, सउनि. पी.एस.बघेल, सउनि. नागेश सिंह,सउनि. सुरेन्द्र सिहं, सउनि. सुखीनंद यादव, आर. प्रकाश तिवारी, गुपाल यादव एवं सायबर सेल के पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments