Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आपसी सामंजस्य स्थापित कर नगर पालिका अनूपपुर क्षेत्र का करें विकास-डॉ.प्रवीण त्रिपाठी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) 2022 के नगरीय निकाय चुनाव में विजय का ताज हासिल कर जनता की समस्याओं का समाधान करने की जवाबदेही तय करने वाले जनप्रतिनिधि आज स्वयं समस्याओं से घिरे नजर आ रहे हैं।वार्डो में बढ़ती समस्याओं को लेकर जनता ने भी अब जनप्रतिनिधियों पर तंज कसना शुरू कर दिया है।मूलभूत की सुविधाएं नही मिलने से वार्डवासी भी त्रस्त हो चुके हैं। जिसको लेकर जन- प्रतिनिधियों ने भी अपना आपा खो दिया और प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में सामान्य सी बात को लेकर नगर पालिका परिसर में हंगामा हो गया।इस बीच जनप्रतिनिधियों और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के बीच सामंजस्य की सरासर कमी नजर आ रही है जिसके कारण शहर का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।यह कहना है  नगरपालिका अनूपपुर  के वार्ड नंबर 7 की पार्षद डॉक्टर प्रवीण त्रिपाठी का पार्षदो की जो भी समस्याएं हैं वे शालीनता से अपनी समस्याएं अवगत कराएं।जिसका  निराकरण मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नियमानुसार  किया जाए।खुद की परवाह न करते हर परिस्थितियों में हमको जन मानस के लिए सदैव समर्पित होकर पूरी निष्ठा,ईमानदारी से अपने कार्यों को करने के जनता ने अपना मत दिए है।व्यगतिगत हितों और अहम से दूर हो कर नगर के विकास के लिए परिषद हो तो बेहतर है जिस उद्देश्य को लेकर जनता ने हमें चुन कर परिषद् में भेजा है हम उनके उम्मीदों पर खरे उतरे।

Post a Comment

0 Comments