Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विभिन्न शासकीय योजनाओं की कलेक्टर ने समीक्षा कर प्रगति लाने दिए निर्देश,कहीं शिथिलता बर्दाश्त नहीं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक आयोजन के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में सर्व संबंधित विभाग के अधिकारी आयोजनों को प्रभावी रूप से करने के लिए जिम्मेदारी से कर्तव्य का निर्वहन करें। 
            उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह तथा एसडीएम, जिला अधिकारी, जनपदों के सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। 
               कलेक्टर ने आयुष्मान भारत निरामयम् योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के पंजीयन, संबल 2.0 योजना के कार्य की समीक्षा करते हुए सर्व संबंधित अधिकारियों को कार्य में संतोषजनक प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कार्य को प्राथमिकता में लेकर योजनाओं की प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी कार्यों में शिथिलता बरतेंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। 
           समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने टीएल प्रकरणों, लंबित सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन प्रकरणों तथा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में लंबित स्थिति का निराकरण आगामी एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए तथा प्रगति से अवगत कराने को कहा।उन्होंने बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित नक्शा शुद्धिकरण की समीक्षा करते हुए एसडीएम कोतमा को निराकरण के संबंध में निर्देशित किया।बैठक में एमपीसीआई लिंकिंग, ईकेवायसी, एलआर लिंकिंग, राजस्व वसूली, ऑडिट कंडिका, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना, धारणाधिकार, भूमि आवंटन तथा विद्यालयों में अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments