(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत संचालित छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था न होने से यहां अध्ययनरत लगभग 50 छात्रों को शौच के लिए खुले में जाने की मजबूरी बनी हुई है।यह आज से नहीं बल्कि बीते 7 वर्षों से ऐसी ही अव्यवस्था के बीच यह छात्रावास संचालित हो रहा है।
पुष्पराजगढ़ जनपद मुख्यालय में वर्ष 2015 से संचालित अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था नहीं है।यहां रह रहे छात्रों को शौच के लिए ठंडी,गर्मी और बारिश के मौसम में समीप स्थित जंगलों में शौच के लिए जाना पड़ता है।बताया जाता है शौचालय तो बना है किन्तु उपयोग के लिए नहीं है।शौचालय की पाइप लाइन चोक है जिससे इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। मजबूरन छात्रावास के बच्चों को बाहर जाना पड़ता है।
बताया गया कि छात्रावास में लगभग 50 छात्र अध्ययनरत है और सोने के लिये महज 25 बेड है।छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था को लेकर बीते कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।एक और जिले को ओडीएफ घोषित करने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया है।वहीं आधा सैकड़ा छात्रों को शौच के लिए शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।विभाग इस पर बजट न मिलने की बात कहकर अपनी असमर्थता जता रहा है।
पुष्पराजगढ़ जनपद मुख्यालय में वर्ष 2015 से संचालित अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था नहीं है।यहां रह रहे छात्रों को शौच के लिए ठंडी,गर्मी और बारिश के मौसम में समीप स्थित जंगलों में शौच के लिए जाना पड़ता है।बताया जाता है शौचालय तो बना है किन्तु उपयोग के लिए नहीं है।शौचालय की पाइप लाइन चोक है जिससे इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। मजबूरन छात्रावास के बच्चों को बाहर जाना पड़ता है।
बताया गया कि छात्रावास में लगभग 50 छात्र अध्ययनरत है और सोने के लिये महज 25 बेड है।छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था को लेकर बीते कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है।लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।एक और जिले को ओडीएफ घोषित करने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया है।वहीं आधा सैकड़ा छात्रों को शौच के लिए शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।विभाग इस पर बजट न मिलने की बात कहकर अपनी असमर्थता जता रहा है।
इनका कहना है-
छात्रावास में शौचालय का अभाव है।अधीक्षक द्वारा आला अधिकारियों को सूचना दी गई है,पर बजट के अभाव में आज तक नहीं बन पाया है।
भोग सिंह मरावी
बीईओ,पुष्पराजगढ़
बीईओ,पुष्पराजगढ़
0 Comments