Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तापमान में लगातार गिरावट विद्यालयों का बदले समय अलाव की करें व्यवस्था

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले में तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी बढ़ती जा रही है।ठिठुरन भरी ठंड से सभी परेशान हैं। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय अभी भी सुबह संचालित हो रहे हैं जिसका समय बदला जाना अति आवश्यक है।हाल ही में कलेक्टर रीवा ने विद्यालयों का समय परिवर्तित किया है।अनूपपुर कलेक्टर से भी अपेक्षा है कि शिक्षा विभाग को निर्देशित करें कि जिले में सुबह की पाली में संचालित शासकीय,अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जाए।इसके साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष से अपेक्षा है कि ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए पूर्व वर्षों की भांति सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिससे आने जाने वाले राहगीर ,रिक्शा चालक, ऑटो चालक, वाहन चालक आदि को ठंड से राहत मिल सके।देखा जा रहा है कि दिन-प्रतिदिन तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है और ठंड तेजी से बढ़ती जा रही है जिससे हर किसी को परेशानी हो रही है।इसके लिए अपेक्षा है कि पूर्व की भांति प्रमुख स्थलों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जिससे ठिठुरन भरी ठंड से लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments