(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 31 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए,आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम चिल्हारी निवासी रामनाथ कोल ने ग्राम पंचायत चिल्हारी में पुलिया निर्माण कार्य में किए गए मजदूरी कार्य का भुगतान किए जाने, ग्राम पंचायत ताराडांड़ के ग्राम कर्राटोला निवासी मनोज साहू ने ताराडांड़ में निर्मित नहर का मरम्मत कार्य व नहर में आम जन के आवागमन हेतु रास्ते की सफाई कराने, ग्राम हिन्डालको बराती अमरकंटक वार्ड नं. 03 के दिव्यांग रामलाल पनिका ने बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय करने,तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी सूरज पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा क्लेम राशि का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम चिल्हारी निवासी रामनाथ कोल ने ग्राम पंचायत चिल्हारी में पुलिया निर्माण कार्य में किए गए मजदूरी कार्य का भुगतान किए जाने, ग्राम पंचायत ताराडांड़ के ग्राम कर्राटोला निवासी मनोज साहू ने ताराडांड़ में निर्मित नहर का मरम्मत कार्य व नहर में आम जन के आवागमन हेतु रास्ते की सफाई कराने, ग्राम हिन्डालको बराती अमरकंटक वार्ड नं. 03 के दिव्यांग रामलाल पनिका ने बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय करने,तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी सूरज पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा क्लेम राशि का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments