Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने की पेसा एक्ट प्रशिक्षण,सामूहिक विवाह, आयुष्मान कार्ड व संबल पंजीयन की समीक्षा दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। प्रचार-प्रसार के लिए कैलेण्डर का निर्धारण किया जाए। जिला अधिकारी ग्रामों के भ्रमण के दौरान पेसा एक्ट के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित रहकर कार्यवाही को देखें।
                उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही.,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा एम.आर.कोल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।   
         कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत उपज विक्रय हेतु कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग के माध्यम से धान विक्रय की सहज प्रक्रिया के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार करने तथा समर्थन मूल्य पर उपार्जित स्कंध का ट्रांसपोर्टर के माध्यम से सुव्यवस्थित परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर द्वारा अगर कार्य में कोताही बरती जाती है, तो समिति प्रबंधन परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक माह आयोजित अन्न उत्सव पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाद्यान्न का वितरण राशन दुकान स्तर से करने तथा राशन दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समितियों के पदाधिकारियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पीओएस मशीन पर उपलब्ध स्टॉक तथा भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने नापतौल विभाग द्वारा उपार्जन स्थल पर लगाए जाने वाले तौल कांटे का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड काल के बाद पहली बार आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले आयोजन को सुव्यवस्थित सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्‍यक कार्यवाही समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
      समय-सीमा बैठक में सशस्त्र झण्डा दिवस की सहयोग निधि तथा मतदाता सूची पुनरीक्षित कार्यक्रम, भू-अधिकार योजना तथा पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों की ई-केवायसी की समीक्षा करते हुए सर्व संबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आयुष्मान निरामयम भारत योजनांतर्गत लक्षित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को लक्षित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य को गतिपूर्वक कर शीघ्र कार्य की पूर्णता के निर्देश दिए गए। बैठक में संबल 2.0 के अंतर्गत आवेदनों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 
      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर जाकर एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत जिन लोगों ने आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए हैं, उनसे निरीक्षण के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त किया जाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आगामी समय में आयोजित होने वाले हितलाभ वितरण कार्यक्रम के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत अभियान के दौरान योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम के दौरान हितलाभ वितरण की सभी आवश्‍यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments