Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पेसा एक्ट की जानकारी देने जिले के चारों ब्लाकों में कुल 62 ग्राम सभाएं हुई आयोजित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में लागू किए गए पेसा एक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के चारों जनपद पंचायत क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं के गठन, निर्णय एवं प्रक्रिया तथा पेसा एक्ट के विषेष अधिकारों के संबंध में ग्राम सभाओं का आयोजन ग्रामवार चरणबद्ध तरीके से आयोजित कर जानकारी दी जा रही है।इस कार्य के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा ग्रामवार आयोजन तिथि सुनिश्चित करते हुए सेक्टर प्रभारी, कलस्टर प्रभारी, नोडल अधिकारी व ग्राम सभा प्रभारी बनाए गए हैं। संबंधितों को नियत तिथि व समय पर ग्राम सभा का आयोजन कर विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में 28 नवम्बर को जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 37 ग्रामों में, जनपद पंचायत अनूपपुर के 9 ग्रामों में व जनपद पंचायत जैतहरी के 2 ग्रामों में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इसी तरह 29 नवम्बर को जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 11 ग्रामों में, जनपद पंचायत अनूपपुर के 1 ग्राम में व जनपद पंचायत जैतहरी के 2 ग्रामों में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments