Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रलेसं.का राज्य स्तरीय उद्घाटन सत्र 19 को.............

 

प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक निसार अली का नाटक टॉर्च बेचने वाला 
की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक होगा
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ का 13वां राज्य सम्मेलन 19-20 नवंबर 2022 को अनूपपुर में होने जा रहा है।जिसमें प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक निसार अली का नाटक टॉर्च बेचने वाला जो हरिशंकर परसाई की मूल रचना है जिसका गम्मत रूपांतरण जीवन यदु ने किया है। नाटक में जोकर बाबा दुलार नाथ की भूमिका निसार अली टोर्च वाला देव नारायण साहू,परी, परमानंद साहू, शेखर साहू आदि कलाकारों ने इस नाटक को छत्तीसगढ़ी बोली में और रोचक बना दिया है।जिसका संगीत अवध राम पटेल के द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
                   नाटक की शुरुआत गांव के दो हम उम्र दोस्त समारू और दुलारू की कथा है "टार्च बेचने वाले"आर्थिक दिक़्कतों में उलझे मित्रों के पास "चोंगी-माखुर" ख़रीदने लायक़ औक़ात बची नहीं।
दोनों भाग्य-भरोसे "उत्ती" और "बुड़ती" दिशा में निकल पड़ते हैं क़िस्मत आज़माने,इस उम्मीद के साथ कि तीन बरस बाद यहीं मिलेंगे।
                  पहला सस्ती टॉर्च बेचते भटकता है,दर-ब-दर।
दूसरा भीतर के अंधेरे का डर बता,भक्तों को भीतरी के टैच बत्ती जलाने का सर्वोत्तम उपाय बताता,चढ़ावा बटोरते, छप्पनभोग लगाते,सुखी जीवन जी रहा है।
           वैश्विक उपभोक्ता बाज़ार और तिलस्मी बाबा बाज़ार के गलबहिंया डाले सुनामी युग में,चिरहा-फटहा पंहिरे जोक्कड़,लोटावाली नजरिया,भक्तिभाव में झूमते भक्तगण , " बाबा दुलारनाथ " का लोकल से लेकर ग्लोबल तक फैलता बाज़ार नाचा शैली की छौंक लगाते दृश्यों की खेप-दर-खेप , लबालब अपनेपन से सराबोर करने लगती है।
              कुल मिलाकर नाटक की सामयिक अंर्तवस्तु और अभिनेता के निजि मेहनत से कमाई आज़ाद गम्मत अभिनय शैली दर्शकों से शाना-ब-शाना जुड़ नज़दीकी का अहसास रचती है। 
                  टैच बेचईया पिछले 35 वर्षों से नुक्कड़,चौपाल और मंच पर लगातार खेला जा रहा है।प्रगतिशील कवि- गीतकार जीवन यदु द्वारा नाचा शैली में रुपांतरित "टैच बेचईया"और ज़्यादा सामयिक और धारदार बन गया है। जिसके पैनेपन को हम अपनी उंगलियों पर परख सकते हैं। 
निसार अली रायपुर के एक मजे कलाकार के साथ-साथ अच्छे निर्देशक भी हैं।छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था "नाचा थियेटर" ग्रुप के प्रमुख निर्देशक।
                 38 वर्षों से नाचा और रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय देश में अनेक स्थानों दिल्ली, मुंबई, आगरा, हैदराबाद, पटना,     मधेपुरा,  भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जगदलपुर, जबलपुर,
 झारखंड, धनबाद, वासेपुर, डोंगरगढ़ राष्ट्रीय नाट्य समारोह में नुक्कड़ नाटकों-गम्मत, लोकगीत-लोकनृत्य का प्रदर्शन मंचन और निर्देशन।रायपुर और छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों में नाचा-गम्मत-सृजन शिविर और मंचन आयोजन में लगातार प्रमुख रूप से सक्रिय।हल्बी-भतरी-फ़िल्म आमचो जीवना के लेखक,निर्माता निर्देशक।प्रेमचंद लिखित " मंतर " का दूरदर्शन के लिये,पटकथा लेखन और निर्देशन।
                                मुक्तिबोध लिखित "ब्रह्मराक्षस का शिष्य"का दूरदर्शन के लिये पटकथा लेखन और निर्देशन और अभिनय।दिल्ली,पटना, झारखंड के धनबाद में पिछले दिनों "टैच बेचईया" गम्मत,छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य-लोकगीत के नुक्कड़ और मंच पर अनेक प्रस्तुति।आकाशवाणी और दूरदर्शन तथा न्यूज़ चैनल्स पर अनेक कलावार्ता प्रसारित।रायपुर से दिल्ली,रायपुर से जबलपुर,दंतेवाड़ा से सरगुजा आदि क्षेत्रों की सांस्कृतिक यात्रा का नेतृत्व भी किया है। वह लगातार अपने रचनाकर में सक्रिय हैं अनूपपुर में आयोजित सम्मेलन में उनकी भागीदारी इस सम्मेलन को सांस्कृतिक और कला की दृष्टि से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा आयोजन समिति उनकी टीम को बधाई देते हुए आयोजन में सम्मिलित होने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करती है।

कवि सम्मेलन लगाएगा 
कार्यक्रम में चार चांद


मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 19 नवंबर 2022 को होगा।जिसमें सर्वप्रथम हरिशंकर परसाई की मूल रचना नाटक टॉर्च बेचने वाला की प्रस्तुति प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक निसार अली द्वारा की जाएगी।उसके बाद देश प्रदेश के जाने-माने कवि,कवि सम्मेलन के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा देंगे।

Post a Comment

0 Comments