(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों को अधीक्षक का प्रभार दे दिए जाने के बाद विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है। अधीक्षक का प्रभार ले रहे शिक्षक विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में रुचि न लेते हुए प्रतिदिन विद्यालय भी नहीं पहुंच रहे हैं।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर से की गई शिकायत में बताया गया कि माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की संख्या 9 है।इनमें से 6 शिक्षक के अधीक्षक के प्रभार पर अन्य जगहों पर सेवा दे रहे है।जिसके कारण छात्रावास अधीक्षक का प्रभार ले चुके शिक्षक न तो समय से स्कूल आते हैं और न ही बच्चों को पढ़ाते हैं।इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीण जनों ने कलेक्टर से कहा है कि अगर कार्रवाई ना हुई तो ग्रामीण जन आंदोलन करेंगे बच्चों के भविष्य को लेकर।
कलेक्टर से की गई शिकायत में बताया गया कि माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की संख्या 9 है।इनमें से 6 शिक्षक के अधीक्षक के प्रभार पर अन्य जगहों पर सेवा दे रहे है।जिसके कारण छात्रावास अधीक्षक का प्रभार ले चुके शिक्षक न तो समय से स्कूल आते हैं और न ही बच्चों को पढ़ाते हैं।इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीण जनों ने कलेक्टर से कहा है कि अगर कार्रवाई ना हुई तो ग्रामीण जन आंदोलन करेंगे बच्चों के भविष्य को लेकर।
0 Comments