Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना के बाद बंद दो अंत्योदय ट्रेन सहित चिरमिरी चंदिया ट्रेन आज तक नहीं हुई प्रारंभ

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना की लगभग विदाई सी हो गई है। उसके बावजूद भी बिलासपुर-कटनी एवं सीआईसी रूट की तीन ट्रेनें पटरी पर आज तक नहीं दौड़ी।कोरोना के पहले दो अंत्योदय ट्रेन बिलासपुर से बीकानेर एवं दुर्ग से फिरोजपुर चलती थी लेकिन आज तक दोनों अंत्योदय ट्रेन प्रारंभ नहीं की गई।जबकि अन्य जगह अंत्योदय ट्रेन प्रारंभ हो चुकी है। लेकिन बिलासपुर-कटनी होकर जाने वाली अंत्योदय ट्रेन के बारे में रेलवे बोर्ड ने आज तक कोई फैसला नहीं लिया।रेलवे की नई समय सारणी ट्रेन एट ए ग्लांस भी आ चुका है उसमें भी इन दोनों ट्रेनों का जिक्र भी नहीं किया गया।यात्री सुविधाओं के लिए ट्रेन प्रारंभ की गई थी जिसका अच्छा रिस्पांस भी इस क्षेत्र में मिल रहा था।पूरी तरह से अनारक्षित ट्रेन में यात्रियों को दूर तक के सफर की सुविधा मिल रही थी लेकिन शहडोल संसदीय क्षेत्र के कमजोर नेतृत्व के कारण इन ट्रेनों की मांग आज तक रेलवे बोर्ड तक बिलासपुर जोन तक नहीं पहुंचाई गई जिसके कारण ट्रेन प्रारंभ नहीं हो सकी।वही चिरमिरी से चंदिया चलने वाली ट्रेन भी आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं की गई।बल्कि इस ट्रेन को स्पेशल बनाकर चिरमिरी से अनूपपुर तक चलाया जा रहा है एवं अनूपपुर से वापस चिरमिरी भेजा जा रहा है।जबकि रीवा चिरमिरी एवं चिरमिरी अनूपपुर ट्रेन सप्ताह में 3 दिन प्रारंभ हो चुकी है उसके बावजूद भी चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन को चंदिया तक भेजने का कोई भी आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments