(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा)लिटिल स्टेप्स स्कूल में बच्चों को आने वाला दिवाली का त्यौहार कैसे मनाते हैं उसके महत्व को प्रतिपादित करने के लिए विद्यालय में बच्चों को बूढ़ी माई मंदिर बस्ती ले जाकर दीपक जलाकर दिवाली के महत्व को समझाया गया।कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका रेणुका गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को पूरी तरह से सुव्यवस्थित तरीके से मनाया गया।शिक्षिका रेणुका गोस्वामी ने विद्यालय के बच्चों को बूढ़ी माई मंदिर बस्ती ले जाकर रंगोली बनाकर ,दीपक सजाकर एवं दीपक जलाकर दीपावली के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि दीपक स्वयं जलता है लेकिन वह दूसरों को रोशनी देता है।इसी प्रकार हमें भी अपने कार्य को मेहनत से करते हुए खुद को उस मुकाम तक ले जाना चाहिए की हमारे कार्य से दूसरों के जीवन में रोशनी फैले अर्थात हमारा कार्य ऐसा होना चाहिए की हम दूसरों को भी अपने कार्य से खुशियां प्रदान कर सकें।इसके साथ ही बच्चों से विद्यालय ने जरूरतमंद और अनाथ लोगों को फल और मिठाई का वितरण कराया और यह संदेश दिया कि दिवाली का त्यौहार ना सिर्फ स्वयं को खुशियां प्रदान करने हेतु है बल्कि हमारे साथ जो जरूरतमंद और अनाथ होते हैं जो की दिवाली का त्यौहार नहीं मना पाते उन्हें भी दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए कुछ ना कुछ देना होता हैं।विद्यालय की शिक्षिका ने कहा कि भारत के त्योहारों का सही महत्व सचमुच में एक दूसरे के साथ मिलकर मनाना होता है।
अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजली मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय का यही उद्देश्य है की हमारे स्कूल के बच्चों के मार्फत लोगों को यह संदेश पहुंचे की दिवाली खुशियां मनाने के साथ-साथ मिलजुल कर खुशियां मनाने का त्योहार है।
लिटिल स्टेप्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजली मिश्रा जी ने अपने सभी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को अग्रिम दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नेहा चौहान,कविता केवट,गीतांजली विश्वकर्मा,के.संतोषी यादव,सरिता पांडे,दुर्गेश्वरी राठौर, रजनी सिंह,अजीता केसरवानी,किरण राठौर,प्रतिमा चतुर्वेदी,अंकिता पांडे,रेनुका गोस्वामी,अर्चना द्विवेदी, रूपाली पांडे,जागृति रैकवार,सोनम सिंह,अर्चना पटेल, प्रभात राठौर,सुभाष राठौर,स्वागत नामदेव,शिवम शुक्ला, दीक्षा पांडे,सत्यवती सिंह,शिवानी गुप्ता,प्रिया शर्मा,पूजा कोरी,पूजा चतुर्वेदी,रोशनी राठौर के साथ ही लिटिल स्टेप स्कूल शाखा-दो की प्रिंसिपलप मंजुलता सिंह,मैनेजर रविंद्र सिंह राठौर,एकता गर्ग,आंचल द्विवेदी,अपेक्षा शुक्ला आदि की उपस्थिति रही।
अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजली मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय का यही उद्देश्य है की हमारे स्कूल के बच्चों के मार्फत लोगों को यह संदेश पहुंचे की दिवाली खुशियां मनाने के साथ-साथ मिलजुल कर खुशियां मनाने का त्योहार है।
लिटिल स्टेप्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका अंजली मिश्रा जी ने अपने सभी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को अग्रिम दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नेहा चौहान,कविता केवट,गीतांजली विश्वकर्मा,के.संतोषी यादव,सरिता पांडे,दुर्गेश्वरी राठौर, रजनी सिंह,अजीता केसरवानी,किरण राठौर,प्रतिमा चतुर्वेदी,अंकिता पांडे,रेनुका गोस्वामी,अर्चना द्विवेदी, रूपाली पांडे,जागृति रैकवार,सोनम सिंह,अर्चना पटेल, प्रभात राठौर,सुभाष राठौर,स्वागत नामदेव,शिवम शुक्ला, दीक्षा पांडे,सत्यवती सिंह,शिवानी गुप्ता,प्रिया शर्मा,पूजा कोरी,पूजा चतुर्वेदी,रोशनी राठौर के साथ ही लिटिल स्टेप स्कूल शाखा-दो की प्रिंसिपलप मंजुलता सिंह,मैनेजर रविंद्र सिंह राठौर,एकता गर्ग,आंचल द्विवेदी,अपेक्षा शुक्ला आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments