Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आदिवासी करमा नृत्य एवं लोक नृत्य दल के बीच झूमे नाचे गाए पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत भाई दूज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मौहरी में क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने ग्राम पंचायत की जनता के बीच पहुंचकर भाई दूज त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।ग्राम पंचायत मौहारी में पहुंचते ही ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल सिंह मरावी ने माननीय विधायक जी का स्वागत करते हुए कर्मा सैला के नृत्य हर्षोल्लास के साथ रीना गा रही बहनों ने माननीय विधायक जी का आदिवासी लोक नृत्य कलगी पहनाकर स्वागत किए।तथा मांदर विधायक जी को देते हुए आदिवासी करमा नृत्य एवं गीत भी ग्राम वासियों और लोक नृत्य दल के बीच विधायक भी नाचे गाए और धूमधाम से भाई दूज का पावन पर्व ग्रामीण जनों के बीच मनाए। 
            इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कमेटी के अध्यक्ष सरपंच पोष लाल सिंह, लीला टोला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व जनपद सदस्य सुखराम सिंह मरावी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सदस्य सभापति लक्ष्मी बाई मरावी,गुड्डू जैसवाल, नंद कुमार बघेल, शिवराम जयसवाल के साथ ही काफी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।
                            उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक फुन्देलाल सिंह ने कहा दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा के साथ ही आज हम भाई दूज का पवित्र पर्व मना रहे हैं हम आप सब लोगों को माता रानी महालक्ष्मी शक्ति दे, समृद्धि दे और पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में निवासरत सर्वहारा वर्ग का सर्वांगीण विकास हो, आपस में भाईचारा और प्रेम हो, एक दूसरे का सहयोग करें हमारी भारतीय संस्कृति एकता भाईचारा का जहां हमारे ऋषि-मुनियों ने‌ मार्गदर्शन दिये हैं हमें उन्हें ध्यान मे करते हुए अपने क्षेत्र के विकास के पथ पर ले जाने के जन जन से हम अपील करते हैं।आज इस मौके पर उपस्थित सभी जनों के प्रति उन्होंने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से एवं आशीर्वाद से मुझे फिर कार्य करने का मौका मिला और मिलता रहेगा यही आशीर्वाद आप लोगों से चाहता हूं।

Post a Comment

0 Comments