Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक में चला अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री म.प्र. द्वारा नशे एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये थे।जिसके परिपालन में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन व निर्देशन में अनुभाग पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में मादक पदार्थों के विरूद्ध सतत् कार्यवाही की जा रही।
        पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा थाना अमरकंटक क्षेत्र में मादक पदार्थ की कार्यवाही हेतु एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मादक पदार्थ के विरुद्ध दिनांक 15/10/2022 को कार्यवाही करते हुए 09 स्थानों पर दबिश दी गई,जिसमें क्रमश: बसंती बाई जैसवाल निवासी बांधा अमरकंटक से 32 पाव अंग्रेजी शराब,ममता यादव निवासी बैंकटोला अमरकंटक से 10 लीटर कच्ची शराब,रामरती बाई निवासी टिकरी टोला अमरकंटक से 06 लीटर कच्ची शराब,रागनी बाई निवासी टिकरी टोला अमरकंटक से 06 लीटर कच्ची शराब,अनिल कुमार निवासी बैंकटाला अमरकंटक से 15 लीटर कच्ची शराब, सुनीता टिकरी टोला अमरकंटक से 06 लीटर कच्ची शराब, रवि सिंह उईके निवासी कपिला संगम अमरकंटक से 06 लीटर शराब,कुन्ती बाई निवासी बांधा अमरकंटक से 06 लीटर कच्ची शराब,रामेश्वर सिंह निवासी बैंकटोला अमरकंटक से 08 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।इस प्रकार कुल 63 लीटर कच्ची शराब एवं 32 पाव अंग्रेजी शराब की जब्ती की गई।पुलिस द्वारा 09 प्रकरणों में एवं 09 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
              उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल,अति.पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के मार्ग दर्शन व निर्देशन में एसडीओपी पुष्पराजगढ के नेतृत्व में उप निरी.विशाखा उर्वेदी,सउनि पुष्पकांति यादव,सउनि भगवान सिंह,सउनि दीपचन्द्र बर्मन थाना राजेन्द्रग्राम,प्र.आर.144 धीरज सिंह एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़,प्र.आर. 30 अजय मरावी एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ, आर.छोटेलाल साहू थाना राजेन्द्रग्राम, आर.गणेश,आर.अमलेश, आर.संत कुमार की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments