Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की होगी स्थापना मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास हुए सफल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) भोपाल में हुई मंत्री परिषद की बैठक में अनूपपुर सहित 16 जिलों में जिला सहायक अभियांत्रिकी कार्यालय खोलने की मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है।कार्यालय के कार्य के सुचारू संचालन एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सहायक कृषि यंत्री, यांत्रिकी सहायक,लेखापाल,सहायक ग्रेड 02,सहायक ग्रेड 03,भृत्य आदि के पद भी स्वीकृत किए गए हैं।अनूपपुर जिले में इस कार्यालय के खुलने से कृषकों को कृषि उपकरण आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे,जिससे कृषक आधुनिक तकनीक से कृषि एवं उन्नत फसल का लाभ ले सकेंगे।जिले के आमजन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का आभार व्यक्त किया गया है।
                    उल्लेखनीय है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा लगातार इस हेतु प्रयास किए जा रहे थे उनके प्रयास अब सफल हुए हैं।
 जिससे जिले को कृषि क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित हुई है।

Post a Comment

0 Comments