Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रदेश सरकार नगर पालिका अधिनियम में संशोधन कर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए-कैलाश तिवारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के मांग की है कि नगरीय प्रशासन के चुनाव अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का सीधे जनता से कराया जाए अन्यथा भ्रष्टाचार की स्थिति सामने आ रही है तथा पार्षदों की खरीद-फरोख्त खुलेआम हो रही है ।इस गंदगी को दूर करने के लिए जरूरी है कि सभी तरह के चुनाव सीधे जनता से किए जाएं।भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा है कि विगत नगर पालिका परिषदों निर्वाचन में स्पष्ट हो गया है कि पार्षदों को खुलेआम खरीद फरोख्त करके अपने पक्ष में करके अनेक स्थानों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद जीता गया है।ऐसे में जहां पर लाखों करोड़ों का लेन-देन हुआ हो तो नगर पालिका प्रशासन कैसे चलाए जाएगा।यह सब स्पष्ट करता है।इसकी भरपाई नगरपालिका के पैसे से वसूली कर की जाएगी।इसमें दो मत नहीं है।आगामी होने वाले जो भी चुनाव हो उसमें नगर पालिका अधिनियम में संशोधन कर प्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन करा जाए ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया पारदर्शी और ईमानदारी पूर्वक संपन्न हो सके अन्यथा नगरीय प्रशासन जैसी संस्थाएं भी कलंकित होने में आगे रहेंगी।यह एक चिंता का विषय भी है।जिस पर मध्यप्रदेश शासन तत्काल कोई प्रभावी निर्णय ले।

Post a Comment

0 Comments