Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध शराब एवं गांजा के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुई कार्यवाही

 


अनूपपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के द्वारा नशे एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में अनूपपुर पुलिस के द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गाँजा की बिक्री करते 02 प्रकरण में 6.15 किलोग्राम गांजा जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया,अवैध शराब के 11 प्रकरणों में 61 लीटर अवैध शराब जप्त कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
           सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों, सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत होटल,लॉज एवं ढाबों में अवैध शराब विक्रय के संबंध में नियमित सघन चेकिंग करायी जा रही है।अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 18 संभावित स्थानों एवं अवैध शराब पीने- पिलाने वाले 31 स्थानों की सघन चेकिंग की गयी है।
                    आमजन को जागरूक करने हेतु 34 चिन्हित स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया है।
          नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विगत 15 दिवस में अनूपपुर पुलिस के द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के कुल 373 प्रकरणों में 2196 लीटर अवैध शराब जप्त कर 374 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।अवैध मादक पदार्थ गाँजा की बिक्री करते 13 प्रकरण में 86.3 किलोग्राम गांजा जप्त कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले कुल 134 व्यक्तियों,सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 247 व्यक्तियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 51 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
               अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत होटल,लॉज एवं ढाबों में अवैध शराब विक्रय के संबंध में नियमित रूप से सघन चेकिंग करायी जा रही है।अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 333 संभावित स्थानों एवं अवैध शराब पीने-पिलाने वाले 438 स्थानों की सघन चेकिंग की गयी है।आमजन को जागरूक करने हेतु कुल 381 चिन्हित स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments