Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीएमओ ज्योति सिंह ने पुनः कार्यभार किया ग्रहण नवनियुक्त परिषद के साथ बैठक में दिए दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने अवकाश के बाद पुनः अपना पदभार ग्रहण कर लिया और निर्वाचित होकर आई नगर पालिका परिषद की नवनियुक्त परिषद के साथ प्रथम बैठक लेकर लंबित कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य योजना पर प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए परिषद के लोगों से सद्भावना

बैठक लेकर कार्यों को अंजाम देने के लिए एवं शासन की योजनाओं का लाभ नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को दिलाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने सद्भावना दिवस के अवसर पर सभी पार्षदों को शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर कर्मचारियों को भी उन्होंने पूरी इमानदारी पारदर्शिता के साथ सहयोग की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में आयुष्मान भारत के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन,संबल 2.0 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए कार्य पर प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
                  मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने आयुष्मान कार्ड,संबल 2.0 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए हैं।  
                   उन्होंने कहा कि कार्य को प्राथमिकता में लेकर तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर योजना के कार्य में प्रगति लाएं।उन्होंने कहा कि संबल 2.0 के संबंध में नागरिकों को जानकारी देने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें तथा योजना का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें, ताकि पात्र लोगों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
                   इस अवसर पर नगरपालिका अनूपपुर की नवनियुक्त अध्यक्ष अंजूलिका शैलेंद्र सिंह, उपाध्याय सोनाली पिंटू तिवारी के साथ ही नगर पालिका परिषद अनूपपुर के सभी नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित थे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने पार्षदों को नगर के विकास के लिए अपने-अपने वार्डों में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।  जिससे नगर पालिका क्षेत्र का समुचित विकास हो सके उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

Post a Comment

0 Comments