(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा)शारदे नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह अनूपपुर शहर में माता के दरबार इस समय आकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए है।जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा बल लगाया गया है तथा भीड़ को देखते हुए शाम के समय यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के उद्देश्य से वाहनों को एक जगह रोक कर भक्तों को सुविधा दी जा रही है।इसी अवसर पर अनूपपुर नगर पालिका के द्वारा पूरे शहर में रात्रि कालीन एवं शाम की साफ सफाई कराई जाती है।प्रातःकाल से सैकड़ों वर्ष पुरानी देवी मढ़िया चचाई रोड,खेर माता मढ़िया, त्रिमूर्ति मढ़िया,बूढ़ी माई मढ़िया पुरानी बस्ती, रेलवे कॉलोनी हनुमान मंदिर राम जानकी मंदिर, सामतपुर हनुमान मंदिर एवं शहर के अन्य मंदिरों में सुबह से महिलाओं एवं भक्तों द्वारा जल चढ़ाने का कार्य किया जाता है। मंदिरों में पहुंचकर सभी लोग अपनी अपनी मनोकामना करते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं कि माता रानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें एवं देश में प्रदेश में शहर में अमन चैन शांति बनाए रखें।शहर में आदर्श मार्ग,रेलवे स्टेशन,स्टेशन चौक,सब्जी मंडी, स्टेट बैंक रोड, स्टेट बैंक चौराहा, कोतमा रोड, सामतपुर तालाब,इंदिरा तिराहा, पेट्रोल टंकी रोड,बस्ती बूढ़ी दाई मंदिर,आदि कई स्थानों पर माता रानी की झांकी सजा कर भक्तों के द्वारा दोनों टाइम विधि विधान से पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।जहां पर सैकड़ों भक्तों के द्वारा कतार वध होकर माता के दर्शन कर प्रसाद पाते हैं।
आदर्श मार्ग दुर्गोत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।जिससे काफी संख्या में लोग आदर्श मार्ग आकर देर रात्रि तक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाते हैं।
आदर्श मार्ग दुर्गोत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।जिससे काफी संख्या में लोग आदर्श मार्ग आकर देर रात्रि तक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाते हैं।
0 Comments