Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर पुरानी बस्ती स्थित बूढ़ी माई मढिया में 9 दिन चलता है विशाल भंडारा उमड़ते है हजारो श्रद्धालु भक्तगण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर(अंंचलधारा) पुरानी बस्ती स्थित वार्ड नंबर 15 में बूढ़ी माई मंदिर परिसर में नवरात्र के 9 दिन बूढ़ी माई मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं।अनूपपुर जिले के प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण प्रतिदिन यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।मान्यता है कि मंदिर में आकर मांगने से हर मनोकामनाएं पूरी होती है। कई श्रद्धालु माता के दरबार में अपने मनोकामनाएं पूरी होने पर डंडा शरण होकर भी आते हैं तथा मैया की परिसर में सत्यनारायण कथा भी सुनते हैं मां दुर्गा के सभी स्वरूप यहां पर अपना खास महत्त्व रखते हैं।

गरबा तथा रंगोली प्रतियो.
का होता है आयोजन

हर वर्ष की भांति बहुत ही समायोजित ढ़ंग से गरबा नृत्य का आयोजन बूढ़ी माई मढिया बस्ती में होता है।जिसमे नन्हे मुन्हे बच्चे अपने गरबे के माध्यम से माता के प्रांगण में अपनी प्रस्तुति देते है।गरबा कार्यक्रम प्रतिदिन न होकर केवल विशेष दिन ही रखा जाता हैं।जिससे किसी प्रकार की असुविधा किसी को न हो।इसी प्रकार से रंगोली प्रतियोगीता का कार्यक्रम भी होता हैं जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय  आने वालों को पुरुस्कार भी दिया जाता है एवं  भाग लिए सभी प्रतिभागियों को प्रस्सति पत्र भी दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments