Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ज्योतिष पीठ के नव नियुक्त शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी का अभिनंदन समारोह 20 को बिलासपुर में-श्रीधर शर्मा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) शहडोल संभाग के परम धर्म सांसद व अधिवक्ता श्रीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंत विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महराज के नव नियुक्त होते ही सनातनियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और समस्त सनातनी नव नियुक्त शंकराचार्य स्वामी जी के अभिवादन हेतु हज़ारों की संख्या में उमड़ पड़े। ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के वसीयत के आधार पर स्वामी जी को ज्योतिष पीठ का नवीन शंकरचार्य नियुक्त किया गया।    
             विगत 14 अक्टूबर 2022 को शारदा पीठ के नव नियुक्त शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी का पीठासीन अभिषेक सम्पन्न किया गया एवं 17 अक्टूबर को स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद जी का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में सनातनी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने सनातन धर्म व संस्कृति को एक विशेष ऊर्जा के साथ नई दिशा प्राप्त होने की आस लिए नव नियुक्त शंकराचार्य का स्वागत वंदन किया, अभिनन्दन किया। 
                   श्री शर्मा ने बताया कि स्वामी जी की अगुवाई में समूचे भारतवर्ष में सनातन धर्म व संस्कृति की बयार को एक नई दिशा मिलेगी।इसी परिपेक्ष्य में स्वामी जी के अभिवादन हेतु दिनांक 20 व 21 अक्टूबर को बिलासपुर में स्वामी जी आगमन हो रहा है जहां स्वामी जी के मुख़ार बिंदुओं से प्रवचन की अमृतवर्षा का लाभ भी सनातनी भाई बहनों को प्राप्त होगा और स्वामी जी का बिलासपुर में स्वागत और अभिनन्दन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।

Post a Comment

0 Comments