Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्मार्ट सिटी चंदिया के कार्यों की जांच पर 18 को सुनवाई आयुक्त के निर्देश

 

अजय शुक्ला/जिला ब्यूरो

चंदिया (अंचलधारा) कार्यालय कमिश्नर शहडोल संभाग-शहडोल (म.प्र.) से उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग शहडोल ने
तहसीलदार,तहसील चंदिया, जिला उमरिया (म.प्र.)एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नगर परिषद चंदिया,जिला उमरिया (म.प्र.) को निर्देशित किया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक जो स्मार्ट सिटी चंदिया के कार्य से असंतुष्ट हैं,उन्हें सूचित करें।साथ ही स्वयं भी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी चंदिया के संबंध में दिनांक 18/10/2022 को तहसील कार्यालय चंदिया में उपस्थित होकर आम नागरिकों से शिकायत प्राप्त की जावेगी।
                    उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग शहडोल ने
अधीक्षण यंत्री,लोक निर्माण विभाग,शहडोल मंडल-शहडोल (म.प्र.),संयुक्त संचालक,नगरीय प्रशासन एवं विकास, संभाग-शहडोल (म.प्र.),अधीक्षण यंत्री,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,शहडोल मंडल शहडोल (म. प्र.) को निर्देशित किया है कि उमरिया जिला अंतर्गत स्मार्ट सिटी चंदिया में कराये गये कार्यों की जनप्रतिनिधियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्रस्तुत शिकायत के संबंध में दिनांक 03/09/2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश के पालन में आयुक्त महोदय द्वारा संदर्भित आदेश के माध्यम से कार्यों की जॉच हेतु दल गठित किया गया था। स्मार्ट सिटी चंदिया के संबंध में दिनांक 18/10/2022 को तहसील कार्यालय चंदिया में उपस्थित होकर आम नागरिकों से शिकायत प्राप्त की जावेगी।अतःआप उक्त दिनांक को प्रातः 11.00 बजे नियत स्थान पर उपस्थित होवें।प्राप्त शिकायतों के संबंध में स्थल निरीक्षण एवं जॉच की कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments