Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निकाय चुनाव के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने कोतमा,बिजुरी में नियुक्त किए सेक्टर मजिस्ट्रेट

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु नगरपालिका परिषद क्षेत्र कोतमा एवं नगर पालिका परिषद बिजुरी अंतर्गत मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कर्त्तव्यों के पालन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा की गई है। 

नगर पालिका 
परिषद कोतमा


मतदान केन्द्र क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, 06 हेतु जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 हेतु उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31 हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के महाप्रबंधक आर.एस. डावर को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।            
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नियुक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों में आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार, मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की कनेक्टीविटी, वल्नेरेबिलिटी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मैपिंग, प्री-पोल व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दिवस पूर्व एवं मतदान दिवस 27 सितम्बर 2022 को सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

नगर पालिका 
परिषद बिजुरी 
 
मतदान केन्द्र क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09 हेतु जल संसाधन विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री जे.डी. माझी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।मतदान केन्द्र क्रमांक 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के सहायक यंत्री एम.के. एक्का को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।मतदान केन्द्र क्रमांक 26, 27, 28, 29, 30 हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी श्याम लाल प्रजापति को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।            
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नियुक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पहुंच मार्ग,मतदान केन्द्रों में आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार, मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की कनेक्टीविटी,वल्नेरेबिलिटी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मैपिंग, प्री-पोल व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दिवस पूर्व एवं मतदान दिवस 27 सितम्बर 2022 को सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments