Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

परिवार के आपसी रंजिश में नाबालिग युवती की गई जान एक अधेड़ महिला घायल अमरकंटक का मामला

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) पवित्र नगरी अमरकंटक में दिन के 12 बजे के आसपास वार्ड क्रमांक 9 नर्मदा मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर निवासरत दो सगे करायत परिवार के आपसी रंजिश के कारण एक नाबालिक युवती की मृत्यु हो गई। पुलिस की पड़ताल से पता चला कि पारिवारिक विवाद के कारण अमरकंटक के मध्य में स्थित वार्ड क्रमांक 9 जहां पर दो सगे परिवार में आपसी रंजिश के कारण एक नाबालिग युवती की जान गई एवं एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।अमरकंटक में स्थित शा.उ.मा.विद्यालय के पूर्व शिक्षक रमेश करायत के बड़े पुत्र अमित करायत ने धारदार हथियार से अपने सगे चाचा की छोटी पुत्री को जमकर घायल कर लहूलुहान कर दिया था।घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया जंहा पता चला कि नाबालिक युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।मृतिका का नाम मुस्कान करायात उम्र 17 वर्ष थी।घटना के चश्मदीद गवाह मृतिका की मां ने बताया कि अमित करायत के द्वारा हमारे दरवाजा पर तोड़फोड़ की गई जब दरवाजा नहीं खुला तो पीछे के रास्ते से घर में घुसा और उसके हाथ धारदार हथियार था जिससे हम लोग बचने के लिए भागने लगे और भागते भागते हमारी छोटी बेटी मुस्कान उसके कब्जे में आ गई और उसको धारदार हथियार से अनगिनत बार उसने वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मेरे आंखों के सामने ही उसकी मृत्यु हुई जिसे मैं मौत के मुंह से बचा नहीं पाई और मैं चिल्लाती रही बचाओ बचाओ पर कुछ नहीं हुआ, इसी हल्ला में अमित की सास सकुन बाई ने बचाने की कोशिश की उसने उसको भी धारदार हथियार से वॉर कर पीठ पर चोट पहुचाई है जो कि वो भी गंभीर है।
         थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित ने बताया कि परिवार की आपसी रंजिश की वजह सामने आ रही है आगे जांच जारी है आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।  
          घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे घटना की जांच कर रही है आस पड़ोस व अन्य लोगो से पूछताछ कर रही 
है।पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सुश्री सोनालिका गुप्ता ने बताया कि चश्मदीदों के गवाह के आधार पर हमने अपराधी अमित करायत जिसकी उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है व उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments