Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निकाय आम निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायत सेल गठित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकाय कोतमा,बिजुरी व बरगवां (अमलाई) के आम निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर नगरीय निकाय चुनाव संबंधी ऑफलाईन (स्थानीय) शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायत सेल का गठन किया गया है। 
           उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया है कि शिकायत सेल की सहायक नोडल/प्रभारी श्रम विभाग की श्रम निरीक्षक सुश्री स्नेहा जायसवाल बनाई गईं हैं,जिनका मोबाइल नम्बर 9926032557 है।जल संसाधन विभाग अनूपपुर के कापिस्ट आर.के.मिश्रा मो.नं. 6267645795 तथा मत्स्य विभाग अनूपपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर रहीस पटेल मो.नं. 6265666511 को शिकायत सेल का सदस्य बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments