(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर विकास मंच एवं रेलवे संघर्ष समिति द्वारा 17 तारीख से किए जा रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल उसके बाद 21 तारीख से भूख हड़ताल एवं 24 तारीख को किए जाने वाले रेल रोको आंदोलन को देखते हुए बिलासपुर से आए सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग एस भारतीयन के लिखित आश्वासन के बाद नगर विकास मंच रेलवे संघर्ष समिति ने रेल रोको आंदोलन को कुछ समय के लिए निरस्त कर दिया है।बताया गया है कि बिलासपुर से आए अधिकारी ने रेल प्रबंधक बिलासपुर के मौखिक आदेश पर तीन ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर जैतहरी में स्टॉपेज दिए जाने की बात लिखित रूप में दी है जिसमें- ट्रेन नंबर 18247/ 12248 बिलासपुर रीवा बिलासपुर कपिलधारा एक्सप्रेस, 18477/18478 पुरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 18233/18234 इंदौर बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज का लिखित आश्वासन दिया है।जिसमें उन्होंने कहा है कि सकारात्मक बिंदुओं टिप्पणियों के साथ मंडल द्वारा सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।स्टॉपेज प्रदान करने की प्रक्रिया में एक से डेढ़ माह का समय लगेगा जिसकी सूचना उचित माध्यम द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी लिखा है कि अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड के द्वारा किया जाएगा। जूस पिलाकर अनशन को कराया गया समाप्त।
नपध्यक्ष जैतहरी
का प्रयास रंग लाया
का प्रयास रंग लाया
नगर विकास मंच एवं रेल संघर्ष समिति द्वारा आयोजित ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर किए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल को नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने अपना पूरा समर्थन दिया था।इसके साथ ही उन्होंने जीएम,डीआरएम को पत्र लिखकर मांग की थी कि करोना काल के पूर्व की सभी ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल किए जाएं।उन्होंने हाल ही में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से भी मुलाकात कर स्टॉपेज की मांग की थी।अंततः रेल रोको आंदोलन के पूर्व बिलासपुर से आए अधिकारी ने तीन ट्रेनों के स्टॉपेज का लिखित आश्वासन दिया है जिसका उन्होंने स्वागत किया है और कहा है कि नगर विकास मंच एवं रेलवे संघर्ष समिति का आंदोलन जनहित के लिए उचित था।निश्चित ही इसका लाभ पूरे जैतहरी वासियों एवं आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों को मिलेगा।

0 Comments