Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अग्रसेन जयंती का दो दिवसीय समारोह अनूपपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम 25 एवं 26 सितंबर 2022 को दो दिवसीय हर्षोल्लास के साथ मनाया।प्रथम दिवस 25 सितंबर 2022 को सर लगन पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं रंगोली का कार्यक्रम 1 साल से 8 साल तक के बच्चों का आयोजित किया गया।जिसमें अग्रवाल समाज की नन्ही नन्ही बच्चियों,महिलाओं पुरुषों सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अग्रसेन जयंती का आगाज किया।
                            द्वितीय दिवस 26 सितंबर को महाराज श्री अग्रसेन जी का पूजन अर्चन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि समाज को महाराज अग्रसेन के एक ईंट और एक रुपया के सिद्धांत की जरूरत है।महाराजा अग्रसेन के जयकारो के साथ समाज के लोगों ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए।इसके पश्चात  प्रसाद वितरण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सभी परिवार के लोग सपरिवार उपस्थित थे।कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका समाज के
सचिव मयंक अग्रवाल,सह सचिव पीयूष अग्रवाल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संरक्षक रामचंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,सदस्य जितेंद्र अग्रवाल, रज्जन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, एवं अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Post a Comment

0 Comments