(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत चोलना में सर्वे दल द्वारा किए जा रहे कार्य का एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया के नेतृत्व में दल द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण दल में तहसीलदार,जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाल विकास परियोजना जैतहरी के परियोजना अधिकारी, जेएसओ आदि शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सर्वे दल के सदस्यों पटवारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, विक्रेता, सचिव,जीआरएस, आशा कार्यकर्ता आदि द्वारा घर-घर पहुंच कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने तथा पोर्टल में फील्डिंग के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सर्वे दल के सदस्यों पटवारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, विक्रेता, सचिव,जीआरएस, आशा कार्यकर्ता आदि द्वारा घर-घर पहुंच कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने तथा पोर्टल में फील्डिंग के निर्देश दिए गए।
0 Comments