Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आरओबी निर्माण कार्य के चलते पूर्वी रेलवे फाटक अस्थाई रूप से बंद अंडर ब्रिज से होगा आवागमन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर अनूपपुर के निर्देश के बाद सहायक मंडल अभियंता कार्यालय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल द्वारा रेलवे फाटक बी.के.-61पर आरओबी के निर्माण कार्य को 25/09/2022 से प्रारंभ होने हेतु रेलवे फाटक बी.के.-61 को बंद किया जा रहा है।तथा आमजनों एवं सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन हेतु अस्थायी रूप से चंदास नदी (चचाई रोड) रेलवे अण्डर ब्रिज मार्ग से डायवर्ट किया गया है।जिसकी प्रतिलिपि-वरिष्ठ मण्डल अभियंता (उत्तर) द.पू.म.रे. बिलासपुर छ.ग.,पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपपुर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनूपपुर,कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग (सेतु) संभाग शहडोल, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग संभाग अनूपपुर,प्रभारी अधिकारी यातायात विभाग अनूपपुर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर, तहसीलदार तहसील अनूपपुर,महाप्रबंधक म.प्र. रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड शहडोल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अनूपपुर को भी प्रेषित की गई है।

Post a Comment

0 Comments