(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित जैतहरी अंडर ब्रिज के मोड़ पर मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग हाइवा ट्रक की साइड से टक्कर से वाहन ट्रक के चक्के के नीचे आ गया और तीनों सवार तेजी से गिर पड़े जिससे उन्हें एक गंभीर चोटे आई।बताया जाता है कि मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमएफ 2279 में सवार ग्राम गुम्मापेंड्रा निवासी विसाईंन सर्राटी पति रामसिंह उम्र 27 वर्ष,मोहन सिंह धुर्वे पिता मानसिंह धुर्वे निवासी लहरपुर उम्र 35 वर्ष, पूनम धुर्वे पिता प्रताप सिंह धुर्वे उम्र 15 वर्ष जो हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीडी 1709 की साइड में ठोकर लगने से वाहन हाईवा के नीचे आ गया और सवार गिर पड़े।जिनको गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया।जिनमे से विसाईंन व मोहन का पैर फैक्चर हो गया है पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

0 Comments