Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर-किरर-राजेंद्रग्राम मार्ग पर एकल यातायात के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रदान की अनुमति

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) अतिवृष्टि के कारण अमरकंटक मार्ग स्थित किरर घाट मुख्य सड़क मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर गिरने व दीवार में दरार आने से मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाकर वैकल्पिक मार्ग के रूप में आने-जाने हेतु जैतहरी-बैहार आवागमन हेतु आदेशित किया गया था। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के संभागीय प्रबंधक द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि किरर घाटी में तत्काल आवश्यक रूप से मरम्मत कार्य प्रारम्भ किया गया,जिसमें मंदिर के पास स्थित पहाड़ी के ऊपर से मार्ग पर पत्थर गिरने से रोकने हेतु बैरीकेटिंग का कार्य किया गया है।भारी वर्षा व पानी के रिसने से हुए कटाव के कारण मार्ग में हुए दरारों का रिपेयर कार्य के साथ रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।संभागीय प्रबंधक द्वारा प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि उक्त स्थल पर नवनिर्मित रिटेनिंग वाल के 100 मीटर के लम्बाई के क्षेत्र में मार्ग एकल यातायात के रूप में संचालित किया जाना संभव होगा।इस हेतु उक्त क्षेत्र में साईन बोर्ड व संकेतक स्थल के दोनो ओर लगा दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के संभागीय प्रबंधक के दिनांक 25/09/2022 के प्रतिवेदन के आधार पर अनूपपुर से अमरकंटक (किरर घाट) नवनिर्मित रिटेनिंग वाल के 100 मीटर लम्बाई के मार्ग (एकल यातायात) अर्थात् उक्त 100 मीटर की लम्बाई में एक ओर की आधी सड़क का ही उपयोग करते हुए मुख्य मार्ग से यातायात एवं जनसामान्य के आवागमन की अनुमति प्रदान की है।

Post a Comment

0 Comments