Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आर्चाय लक्ष्मणदास बालयोगी बने छत्तीसगढ़ संत समिति के प्रदेशाध्यक्ष,अमरकंटक में हर्ष की लहर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मां नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक स्थित बर्फानी धाम के महंत महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बालयोगी को गुरूवार को महामाया की सिद्ध स्थलीय रतनपुर में संत समाज की आयोजित एक बैठक में सर्व सम्मत से अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ संत समिति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।आर्चाय लक्ष्मण दास बालयोगी के अध्यक्ष बनने के बाद छत्तीसगढ़ संत समिति के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि आचार्य बालयोगी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ संत समिति संतो के सम्मान सुरक्षा के साथ-साथ समाज में एक नया संदेश देने का काम करेगी। 
                 बर्फानी आश्रम अमरकंटक के महंत आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी छत्तीसगढ़ संत समिति के अध्यक्ष बनने में इसलिये सफल हुये,क्योंकि बर्फानी आश्रम अमरकंटक की छत्तीसगढ़ में कई शाखाएं हैं,जिसमें से पाताल भैरवी बर्फानी धाम,राजनाथ गांव वहीं राम मंदिर, बर्फानी धाम, खैरागढ़ का समूचे छत्तीसगढ़ में प्रभाव के साथ-साथ धार्मिक संत सेवा में एक अलग पहचान है। यहां पर यह भी बता दिया जाये कि आर्चाय लक्ष्मण दास बालयोगी श्री राम मंदिर बर्फानी धाम, खैरागढ़ के भी श्री महंत हैं। 

छत्तीसगढ़ संत 
समिति की कार्यकारणी


छत्तीसगढ़ संत समिति अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी, सचिव महंत राधेश्याम दास, उपाध्यक्ष आर्चाय राकेश, सह सचिव राजेश्वरानंद रायपुर, कोषाध्यक्ष महंत सीताराम महराज।इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रमुख संत सर्वेश्वर दास, श्याम संुदर दास, परमात्मानंद जी महराज, वेणु गोपाल जी, पवन दास, केशवदास,प्रेमदास मुख्य रूप से मौजूद रहे।  

चर्चित विवादित रही है 
छत्तीसगढ़ संत समिति


छत्तीसगढ़ में संतो के साथ-साथ सरकार एवं आम लोगो में छत्तीसगढ़ संत समिति की छवि जहां एक ओर संतो की सेवा के साथ-साथ सम्मान और सुरक्षा के लिये काफी सक्रिय चर्चित और संतो की एक प्रतिष्ठित संस्था के रूप में पहचान है। वहीं साल भर पहले इसी समिति के धर्म संसद में काली चरण महराज के गांधी पर विवादित बयान के बाद इससे दुखी होकर गौ-सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, दुधाधारी के मठ रायपुर के महंत ने छत्तीसगढ़ संत समिति के अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया था, जिसके कारण से यह पद खाली था और इस पर अमरकंटक स्थित बर्फानी धाम के श्री महंत आचार्य लक्ष्मण दास बालयोगी को अध्यक्ष के रूप में पट्टासीन  किया गया।

Post a Comment

0 Comments