Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर पालिका परिषद कोतमा,बिजुरी एवं नगर परिषद बरगवां(अमलाई) के पार्षद पद के परिणाम हुए घोषित

 

रिटर्निंग ऑफीसर ने विजई 
पार्षदों को दिए प्रमाण पत्र 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद कोतमा, बिजुरी एवं नगर परिषद बरगवां(अमलाई) के पार्षद पदों का मतदान ईव्हीएम द्वारा 27 सितम्बर 2022 को संपन्न हुआ था,जिसकी मतगणना 30 सितम्बर 2022 शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में संबंधित नगरीय निकायों के चिन्हित मतगणना स्थलों पर प्रातः 9  बजे से प्रारंभ हुई।मतगणना का कार्य संबंधित निकायों के लिए बनाई गई मतगणना टेबिल में किया गया।नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) की मतगणना शासकीय उ.मा.वि. अमलाई कालरी में तथा नगरीय निकाय कोतमा की मतगणना शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा में व नगरीय निकाय बिजुरी की मतगणना शासकीय महाविद्यालय बिजुरी में की गई। नगरीय निकाय कोतमा की मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डी.डी. अग्रवाल, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति व निगरानी में हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रिटर्निंग ऑफीसर एम.आर. कोल,सहायक रिटर्निंग ऑफीसर ईश्‍वर प्रधान,तहसीलदार जैतहरी शशांक शेण्डे,एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।नगरीय निकाय बिजुरी में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह व नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। मतगणना के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे। कोतमा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी - 6,कांग्रेस 7, निर्दलीय 2, बिजुरी नगर पालिका-भारतीय जनता पार्टी 5,कांग्रेश 5,निर्दलीय 5, नगर परिषद बरगवां (अमलाई)- भारतीय जनता पार्टी 8, कांग्रेश 5, निर्दलीय 2।

कोतमा नगर पालिका 
परिषद के परिणाम


नगरीय निकाय कोतमा के वार्ड क्रमांक 1 से दीप कुमार सोनी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 से अभिषेक सराफ (पिंकू) भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक 3 से अजय (अज्जू) अंगा इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 4 से राजेन्द्र प्रसाद सोनी (रज्जू) भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक 5 से छाया प्रदीप सोनी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक 6 से राजकली मनोज सोनी इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 7 से सहेन्द्र बसोर इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8 से वैशाली बद्री ताम्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 से राबिया बेगम इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 से बबीता सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 से नोहर सिंह भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक 12 से मीना सिंह पति प्रमोद कुमार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 से मीना अंकित सोनी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक 14 से मोहम्मद मुफीद भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक 15 से मो. अलताफ इंडियन नेशनल कांग्रेस विजय घोषित किए गए हैं। सम्यक रूप से निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।

बिजुरी नगर पालिका 
परिषद के परिणाम 


नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड क्रमांक 1 से शालिनी बिट्टू द्विवेदी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 2 से मोहम्मद हुसैन निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 से सहबिन पनिका भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 से प्रीति सतीश शर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 से अन्नू देवी निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 6 से नमिता कैलाश कोल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 से विमला मुन्ना पटेल कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 8 से नन्दनी सुरेश धनवार कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 से गुन्जन हीरालाल साहू भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से जय कुमार कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 से ज्ञानदेवी सिंह चौहान कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 से लक्ष्मी मुकेश शुक्ला निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 से कलावती राम सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 से मीरा प्रकाश महरा भाजपा, वार्ड क्रमांक 15 से अनुपमा सिंह कांग्रेस विजय घोषित किए गए हैं। सम्यक रूप से निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।

बरगवां(अमलाई) नगर 
परिषद के परिणाम


नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) के वार्ड क्रमांक 1 से हरछठिया बैगा भाजपा, वार्ड क्रमांक 2 से सौरव दास कोरी निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 3 से गीता गुप्ता भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 से रंजना सोनी निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 5 से दीपक कुमार कोल भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 से सुन्दर बाई विश्वकर्मा भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 से पवन कुमार (चीनी) भाजपा, वार्ड क्रमांक 8 से किरण मौर्या भाजपा, वार्ड क्रमांक 9 से अर्चना अजय यादव कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 से सविता राजू बैगा कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 से प्रीति मुकेश साहू कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 से प्रभा रामनारायण उरमलिया भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 से श्रद्धा रोहित तिवारी भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 से वेदक पटेल कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 15 से डॉ.राज अशोक तिवारी कांग्रेस विजय घोषित किए गए हैं। सम्यक रूप से निर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार भावना डेहरिया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments