Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल व अनूपपुर शाखा के रेल कर्मचारियों के आवास आवंटन को लेकर हुई बैठक संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आवास समिति के अध्यक्ष एवं सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी की अध्यक्षता में शहडोल-अनूपपुर कि केंद्रीय एवं सामान्य आवास समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में शहडोल व अनूपपुर शाखा के अंतर्गत खाली आवासों के लिए रेलवे कर्मचारियों के आवेदन पर नियमानुसार आवास आवंटन किया गया।
आवास समिति की बैठक में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस की ओर से संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव,शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर, शाखा सचिव शहडोल बालकृष्ण भंडारी,शहडोल-अनूपपुर के आवास समिति के सदस्य सर्वश्री विनोद कुमार,आरके साहू,वसीम अकरम, एसटीएससी एसोसिएशन से पप्पू कुमार रंजन, प्रमोद कुमार गौर, संतोष पनगरे उपस्थित रहे।
            आवास समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं एसटीएससी एसोसिएशन शहडोल व अनूपपुर एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य के साथ आवास आवंटन के पूर्व आवास की स्थिति की समीक्षा करने हेतु संयुक्त सर्वे किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments