Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को कर रहा था प्रताड़ित एन एच 43 में जलते हुए भागते मिली महिला पुलिस कर रही जांच

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्यार और दहेज के लालच में आदमी किस हद तक गिर जाता है इसकी एक बानगी थाना कोतमा के अंतर्गत देखने को मिली।बताया जाता है कि बुढ़ानपुर के पास एन एच 43 मे एक महिला जिसका

नाम ज्योति लहरे उम्र करीब 24 वर्ष आग से जलते हुए ढाबे की तरफ भागते दिखी।जिस पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी तब पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान मे लेकर घटना स्थल पर पहुंच उस महिला को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचाया और महिला बुरी तरह से आग मे झुलस चुकी थी जहाँ प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने महिला की स्थिति नाजुक देखकर उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया है वहां महिला का उपचार जारी है।पुलिस मामले पर कार्यवाही कर रही है।
         बताया गया कि ज्योति लहरे की शादी छत्तीसगढ़ के गनया मरवाही मे दीपक लहरे से हुई थी। बताया जाता है कि महिला के पति द्वारा दहेज़ की मांग व किसी रानी नाम की महिला को लेकर अक्सर झगड़ा होता था व उसके पति दीपक का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जिसके चलते उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था।ज्योति की माँ श्यामबाई ने बताया की 9 सितम्बर के दिन ज्योति अपने मायके बदरा के लिए बस से निकली थी तभी बीच रास्ते मे उसका पति दीपक ने बस से ज्योति को उतर जाने के लिए बोला और कार मे यह कहकर बैठा लिया की मै तुम्हे मायके छोड़ देता हूँ और एन एच 43 मे ले जाकर ज्योति को छोड़ दिया और वहां से ज्योति आग से जलते हुए भाग रही थी जिससे वह बुरी तरह जल चुकी और लोगों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी।
              आग किसने लगाया कैसे लगी यह पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

इनका कहना है

नवविवाहिता महिला के जलने के मामले आया है अभी मजिस्ट्रेट के सामने महिला का बयान होना है उसके बाद ही घटना का पता चल पाएगा।

अजय बैगा थाना प्रभारी कोतमा

Post a Comment

0 Comments