केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह व
अनिल गुप्ता ने की मुलाकात
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं अनूपपुर, शहडोल जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने बिलासपुर स्थित एस.ई.सी.एल. मुख्यालय के अतिथ गृह मे 9 सितम्बर 2022 को रेलवे एवं एस.ई.सी.एल.के उच्च अधिकारियो की विशेष बैठक मे रेलवे के जनरल मैनेजर से बिलासपुर-कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन के मध्य महत्वपूर्ण एवं प्रमुख रेल्वे स्टेशनो मे कोरोना काल के पूर्व के सभी स्टापेज शीघ्र बहाल करने एवं कोरोना काल के पूर्व की सभी संचालित ट्रेनों को यात्री हित में पुनः प्रारंभ करने की मांग की।जिसमें प्रमुख ट्रेन- रीवा-चिरमिरी-रीवा, चिरमिरी- कटनी-चिरमिरी शटल एवं चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी ट्रेन त्वरित चलाने के साथ जैतहरी एवं चंदिया रोड मे स्टापेज की प्रक्रिया अपनाने के साथ-साथ उमरिया, नौरोजाबाद, बीरसिंहपुर,वेंकटनगर एवं अन्य स्टेशनों मे पूर्व के स्टापेज (ठहराव) बहाल कराने की पुरजोर वकालत की। भारतीय जनता पार्टी सयुक्त शहडोल जिले के अध्यक्ष एवं विंध्य विकाश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक से तथ्यात्मक चर्चा मे कहा रेल्वे जन विरोधी कदम उठाकर जन भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है।जिससे केंद्र सरकार एवं देश के यशस्वी व दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की छवि खराब करने वाला कदम बताया।भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने जनरल मैनेजर से बेबाक चर्चा करते कहा कोयला परिवहन से देश मे सर्वाधिक राजस्व देने वाला बिलासपुर डिवीजन एवं जोन यात्रियो के सुविधा मे तानाशाही पूर्वक कटौती कर जनता को उद्वेलित कर रही है। बिजुरी एवं चंदिया के जन आंदोलन के लिए पूरी तरह से बिलासपुर जोन जिम्मेदार है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे रेल्वे साजिश पूर्वक जन विरोधी कदम उठाकर यात्रियो का आर्थिक व मानसिक शोषण बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कर रहा है।उन्होंने कहा कि अब तक संचालित न होने वाली ट्रेनों को चलाने के साथ पूर्व के स्टापेज जो प्रमुख व महत्वपूर्ण स्टेशन मे बहाल करने रेल्वे बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत व अनुमोदन लेने भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने जनता का पक्ष रखा।जिस पर मंत्री जी ने महाप्रबंधक को कार्यवाही का निर्देश दिए।भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा बिलासपुर जोन के सीआईसी रेल सेक्शन में अम्बिकापुर अनूपपुर मेमू ट्रेन न. 08758 जो वापसी मे अम्बिकापुर से अनूपपुर स्टेशन मे ट्रेन टर्मिनेट कर ट्रेन को लाक कर शहडोल तक लाया जा रहा है जिससे यात्रियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही।उन्होंने कहा कि यह बिलासपुर जोन के अधिकारियों का तुगलकी फरमान है जिस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया की अतिशीघ्र अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू को शहडोल तक चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों की अति महत्वपूर्ण चर्चा में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य,भाजपा नेता व पूर्व महामंत्री प्रकाश पाण्डे ( पिंकू ) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 Comments