Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर लायंस क्लब अनूपपुर टॉउन की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह हुआ संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी 2022-2023 का शपथ समारोह स्मार्ट सिटी अनूपपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।इस समारोह की अध्यक्षता लायन निरुपमा पटेल पूर्व अध्यक्ष एवं ज़ोन चेयरमैन ने की।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डॉक्टर पी सी करण रीज़न चेयरमैन तथा विशिष्ठ अतिथि अंजुलिका सिंह अध्यक्ष नगर पालिका

परिषद अनूपपुर तथा प्रीति सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत जिला अनूपपुर उपस्थित रही।नई कार्यकारणी को लायन सुभाष गुप्ता बुढार द्वारा रोचक तरीक़े से शपथ दिलायी गई। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में लायन राजेन्द्र कुमार वियानी,सचिव के रूप में लायन दीपक सोनी,सहसचिव लायन एम के दीक्षित ,कोषाध्यक्ष के रूप में लायन कौशलेंद्र सिंह, सहकोषाध्यक्ष साबिरअली, उपाध्यक्ष के पद के लिए लायन अमरदीप सिंह,लायन तृप्ति ठाकुर, लायन लक्ष्मी गुप्ता,टेमर लायन राकेश गौतम, टेलट्वीस्टर लायन कुमकुम सिंह, पीआरओ

लायन प्रज्ञा सिंह,चेयरमैन मेम्बर शिप के रूप में लायन पी एस राउत राय , एल सी आई कोडिनेटर लायन अशोक शर्मा,चेयरमैन सर्विस लायन संतोष अग्रवाल,मार्केटिंग चेयरमैन लायन दुर्गेन्दसिह भदौरिया, क्लब प्रशासक के रूप में लायन चन्द्रकांत पटेल, संचालक मंडल के लिए लायन हरिनारायण खेडिया, लायन शिवकुमार गुप्ता,लायन असीम मुखर्जी, लायन लायन मुकेश ठाकुर, लायन अन्नपूर्णा शर्मा,

लायन लक्ष्मी खेडिया,लायन डॉक्टर एस सी राय तथा सदस्य के रूप में लायन रीतू सोनी,लायन भौमिक राठौर,लायन धर्मेन्द्र चौबे लायन मनीष त्रिपाठी,लायन क्रांति सिंह,लायन उमेश गुप्ता,लायन सीताराम सोनी, लायन मधु सोनी,लायन पुष्पा गौतम,लायन रामखेलावन राठौर,लायन पूर्णिमा रात्रे तथा लायन सरोज वियानी,लायन श्वेता नामदेव ने शपथ ग्रहण की। क्लब की सेवा गतिविधियों से प्रेरित होकर नये सदस्य के रूप में लायन स्मिता दीक्षित,लायन हरवंश नारायण श्रीवास्तव,लायन अनिता श्रीवास्तव ने शपथ ली जिन्हें नवनियुक्त अध्यक्ष लायन राजेन्द्र कुमार वियानी ने लायन पिन लगा कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में बुढार से लायन मैथिली शरण गुप्त तथा मनेंद्रगढ़ से लायन मंजुलिका करन मुम्बई से लायन रैणु साबू विशेष रूप से उपस्थित रही। अनूपपुर नगरपालिका की उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी तथा पार्षद गणों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर क्रार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन जहां लायन अशोक शर्मा व अन्नपूर्णा शर्मा ने किया वहीं आभार लायन चन्द्रकांत पटेल ने व्यक्त किया।नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह तथा ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने अपने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब की सेवा गतिविधियों में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग किये जाने की घोषणा की गयी।

Post a Comment

0 Comments