Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा अस्थाई कुंड का निर्माण चंदास नदी के पास किया गया था।एवं साथ ही कुंडों के आसपास विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे जहां पर श्रद्घालुओं द्वारा भगवान गणेश की मूर्तियों का विधि -विधान से विसर्जन किया गया।जगह-जगह विराजित भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अस्थाई कुंड में किया गया। दोपहर से प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ,जो देर रात्रि तक चलता रहा।गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से सड़कें गुंजायमान रही।बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लोग डीजे व बैंड बाजे के धुन पर नाचते गाते विसर्जन स्थल पहुंचे।जहां पूजा अर्चन पश्चात प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।प्रशासन की ओर से चिन्हित किए गए विसर्जन स्थलों पर सभी प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।यातायात व्यवस्था, बैरिकेड्स, लाइट,गोताखोरों की व्यवस्था के साथ-साथ रस्सी लाइव सेविंग, जैकेट, टॉर्च सहित इमरजेंसी व्यवस्थाएं प्रशासन ने पहले से ही कर रखी थी।विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल सतर्कता के साथ तैनात रहा। नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा अस्थाई कुंड के पास पूरी साफ सफाई की व्यवस्था के साथ कुंड का निर्माण कराया गया एवं उसकी देख रेख की गई।

Post a Comment

0 Comments